अजमेर/खरवा. बैंक खाते (Bank account) से बिना जानकारी के रुपये निकलने व बैंक मैनेजर(bank maneger ) के व्यवहार से नाराज लोगो ने बैंक के बाहर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। स्टेट बैंक शाखा खरवा (State Bank Branch Kharwa) के दो उपभोक्ताओं (consumers) के एक ही दिन 84 हजार खाते से निकल गए।
Read More: एटीएम से बिना तोड़े निकाला कैश
एक उपभोक्ता खरवा निवासी रामानन्द नाम के पास खाते से 54 हजार रुपये निकलने के 2 मैसेज आए तब वह बैंक पहुंचा। बैंक में मैनेजर ने पुलिस का मामला बता कर उपभोक्ता को भेज दिया। आज सुबह बैंक मैनेजर के विरोध में लोग पीड़ित उपभोक्ता के साथ बैंक पहुचे।
Read More: Ajmer Discom : 3563 जगह छापे, 1896 जगह पकड़ी बिजली चोरी
लोग मैनेजर को बैंक व्यवस्था को लेकर झगड़ ही रहे थे कि खरवा का एक युवक रोहित बाकोलिया भी शिकायत लेकर पहुचा कि उसके खाते से भी शाम को 30 हजार निकल गए। इससे ग्रामीणों(villagers) ने बैंक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बैंक के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया। वही बैंक मैनेजर ने घटना के बारे में बैंक की सफाई देकर लोगों को समझा कर पुलिस में रिपोर्ट देने को कहा।
Read More: protest : गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर इसलिए लगाया जाम,किया प्रदर्शन