18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Annual function: कृष्णा पूनिया बांटेंगी मेयो गल्र्स में खेलकूद पुरस्कार

मेयो गल्र्स का वार्षिकोत्सव 21 से होगा शुरू। मुख्य समारोह में पूर्व नेवल चीफ अरुण प्रकाश होगे मुख्य अतिथि।

Google source verification

अजमेर. मेयो कॉलेज गल्र्स स्कूल (mayo college girls school) का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव (annual function) 21 से 23 अक्टूबर तक होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

प्राचार्य कंचन खांडके (kanchan khandke) ने पत्रकारों को बताया कि वार्षिकोत्सव के तहत सोमवार शाम 7 बजे खेलकूद एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा। मुख्य अतिथि सादुलपुर विधायक और डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कृष्णा पूनिया (krishna punia) होंगी। इससे पहले शाम 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programme) होगा।

read more: Fees: नहीं मिली रियायत, ‘हवा’ हुआ सरकारी फीस का प्रस्ताव

मंगलवार को शाम 4.15 बजे हॉर्स शो होगा। मुख्य अतिथि पोलो खिलाड़ी उदय कालान (udai kalan) होंगे। इस दौरान छात्राएं टेंट पिगिंग (tent pigging),शो जम्पिंग (show jupming) का प्रदर्शन करेंगी। शाम को 6.30 बजे नाटक का मंचन होगा। बुधवार को सुबह 10.10 बजे होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नौसेना अध्यक्ष एडमिरल अरुण प्रकाश (former admiral arun prakash) होंगे। वे श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे।

read more: Dargah security-दरगाह पर रहेगी पुलिस की सीधी नजर

पढ़ें यह खबर भी…
सीबीएसई (cbse) दसवीं और बारहवीं के पेपर पैटर्न (paper pattern) में बदलाव कर सकता है। इसका प्रमुख उ²ेश्य विद्यार्थियों में रटने (route learning) की प्रवृत्ति को कम कर आंतरिक मूल्यांकन को सशक्त बनाना है। बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति इसकी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपेगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (mhrd) की मंजूरी के बाद ही इसे मौजूदा या अगले सत्र में लागू किया जा सकता है।

read more: दुकान से घर पहुंचते ही नोटों से भरा बैग छीन भागे बाइक सवार लुटेरे

यूं बनाना है आंतरिक मूल्यांकन को सशक्त
-दसवीं (10th class) और बारहवीं (12th class)के पेपर प्रणाली में सुधार के लिए बनाई है समिति
-आंतरिक मूल्यांकन को सशक्त बनाना है मजबूत
-पेपर में बढ़ सकती है वस्तुनिष्ठ प्रश्न (ऑब्जेक्टिव) की संख्या
-विद्यार्थियों को पढऩा होगा पाठ्यक्रम (syllabi) को
-बीस प्रतिशत आंतरिक मूल्यांकन में शामिल किए जा सकते हैं प्रश्न