
ajmer
अजमेर. रक्षाबंधन के त्यौहार की प्रतीक्षा हर भाई-बहन को होती है। जो बहनें, लम्बी दूरी होने के कारण रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने भाइयों के पास नहीं जा सकती हैं, वो डाक से अपने भाइयों को राखी भेजती हैं। अजमेर डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक आई. एल. सांखला ने बताया कि डाक विभाग ने विशेष और अत्यधिक आकर्षक राखी लिफाफे जारी किए हैं, जो पूरी तरह वाटरप्रूफ हैं। अजमेर डाक मंडल के सभी डाकघरों में ये राखी लिफाफे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।सांखला ने यह भी बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर बड़े पैमाने पर डाक के माध्यम से राखियां भेजी जाती हैं और लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी होती हैं, ऐसे में डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष डाक-राखियों के समय पर वितरण हेतु विशेष प्रयास किए जाते हैं।राखी डाक वितरण को सर्वोच्च प्राथमिकताइस बार कोरोना महामारी के चलते भी राखी-डाक में और अधिक वृद्धि की सम्भावना है। इसके लिए अजमेर डाक मंडल में सभी तैयारियां कर ली गयी हैं और मंडल के सभी वितरण डाकघरों को राखी-डाक के वितरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Published on:
05 Aug 2021 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
