25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Ajmer Dargah News : फूल प्याले के जुलूस में उमड़े आशिकाने हुसैन…देखें वीडियो

ajmer dargah news : दरगाह क्षेत्र में शनिवार रात फूल प्याले की सवारी निकाली गई। इसमें आशिकाने हुसैन उमड़े। जुलूस रात साढ़े नौ बजे ख्वाजा साहब की दरगाह के मुख्यद्वार निजाम गेट से मर्सियाख्वानी के साथ रवाना हुआ जो लंगरखाना गली होते हुए छतरी गेट, डोलीवाला चौक होते हुए 12 बजे मुख्य इमाम बारगाह पहुंचा।

Google source verification

अजमेर. दरगाह (ajmer dargah) क्षेत्र में शनिवार रात फूल प्याले (phool pyala) की सवारी निकाली गई। इसमें आशिकाने हुसैन उमड़े। जुलूस रात साढ़े नौ बजे ख्वाजा साहब की दरगाह के मुख्यद्वार निजाम गेट से मर्सियाख्वानी के साथ रवाना हुआ जो लंगरखाना गली होते हुए छतरी गेट, डोलीवाला चौक होते हुए 12 बजे मुख्य इमाम बारगाह पहुंचा। फूल प्याले का जुलूस रविवार को रात साढ़े नौ बजे मुख्य इमाम बारगाह से रवाना होगा जो सुबह 4 बजे दरगाह स्थित झालरा पहुंचेगा। वहां फूल प्याला सैराब किया जाएगा। खादिम एस.एफ.हसन चिश्ती ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन व 72 शौहदा-ए-करबला की याद में 40 दिन तक होने वाले कार्यक्रम चहलुम के बाद समाप्त हो जाते हैं। अगला चांद बारावफ ात का दिखने के बाद खुशी के कार्य शुरू हो जाएंगे।

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी 9 या 10 को

पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी चांद दिखाई देने पर 9 या 10 नवम्बर को मनाई जाएगी। इस मौके पर दरगाह क्षेत्र से जुलूस भी निकाला जाएगा। सूफी इंटरनेशनल के तत्वावधान में निकलने वाले जुलूस को लेकर रविवार को ख्वाजा साहब की दरगाह में स्थित अकबरी मस्जिद में रात 8.30 बजे बैठक होगी।

फिल्म निर्माता सावन कुमार ने की जियारत

फिल्म निर्माता सावन कुमार ने शनिवार को ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी दी। उन्होंने मजार पर चादर और फूल पेश कर दुआ की। जियारत सैयद कुतबुद्दीन सखी ने कराई। सावन कुमार ने सौतन, सनम बेवफा, चांद का टुकड़ा, खलनायिका, सौतन की बेटी सहित कई फिल्में दी हैं।