
अशोक गहलोत बोले वो तो डूडी सहित दो युवा विधायकों ने सूचना दे दी, नहीं तो मैं आज नहीं रहता मुख्यमंत्री
धौलपुर. विधायकों की बगावत का रंज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल में टीस बनकर रह गया है। ऐसी टीस जो रह-रह कर उभरती है। रविवार को राजाखेड़ा के मरैना गांव में आयोजित जनसभा में भी गहलोत का भाषण बगावत और बगावती विधायकों के इर्द-गिर्द ही रहा। अजमेर के बाद धौलपुर में भी कांग्रेस के दो विधायकों का नहीं आना चर्चा का विषय रहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन युवा विधायकों राजाखेड़ा के रोहित बोहरा, डीडवाना के चेतन डूडी और सवाई माधोपुर के दानिश अबरार ने सही समय पर बगावत की जानकारी दी। तब बसपा से आए विधायकों और निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर ही सरकार को बचाया जा सका था। मुख्यमंत्री ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा पर तंज कसते हुए कहा कि बगावत के समय तो इन्होंने सरकार का साथ दिया था लेकिन, अब ऐसा क्या हुआ कि वे सभा में नहीं आए। मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को राजाखेड़ा के मरैना में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि भाजपा को संविधान से कोई लेना-देना नहीं है। संवैधानिक तरीके से चुनी गई सरकारों को पैसे के दम पर गिराया जाता है। विधायकों को 10-15 करोड़ रुपए देकर खरीदा जाता है। कर्नाटक और मध्यप्रदेश में ऐसा किया गया। महाराष्ट्र में भी शिवसेना के दो टुकड़े कराए गए लेकिन, राजस्थान में भाजपा के मंसूबे परास्त हो गए। सीएम ने कहा कि यहां भी खूब पैसे बांटे गए लेकिन, 102 विधायकों की एकजुटता के आगे भाजपा की एक नहीं चली। इन्हीं विधायकों के दम पर मैं आज आपके सामने मुख्यमंत्री की हैसियत से खड़ा हूं। अब सरकार को बचाने वाले विधायकों और उनके क्षेत्र के लोगों के लिए मैं जो कुछ भी कर सकूं वो कम ही है। इसलिए मैं कहता हूं कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे लेकिन, मैं देते-देते नहीं थकूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बगावत करने वाले विधायकों को भी दिल से माफ कर दिया। उनके भी खूब काम किए हैं। इससे पूर्व राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने मुख्यमंत्री की ओर से राजाखेड़ा क्षेत्र को दी गई सौगातें गिनाईं और सीएम को धन्यवाद दिया। सभा को धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा, चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना, ऊर्जा मंत्री महेंद्रजीत मालवीय, पीडब्लयूडी मंत्री भजनलाल जाटव, डीडवाना विधायक चेतन डूडी व सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री महेश जोशी, खनि मंत्री प्रमोद जैन भाया, वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, जिला प्रमुख प्रतिनिधि अजयपाल सिंह जादौन, राजाखेड़ा चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह जादौन, धौलपुर प्रधान प्रतिनिधि नागेश कुशवाहा, राजाखेड़ा प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार तोमर, लोकसभा प्रत्याशी रहे संजय जाटव, राजाखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद शर्मा भूरा, मनियां ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र पोसवाल आदि मौजूद रहे।
Published on:
08 May 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
