7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारात तो छोडि़ए जनाब, अभी तो दूल्हे का ही नहीं कोई ठिकाना

परीक्षा देने वाले हजारों अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है।

less than 1 minute read
Google source verification
rpsc recruitment result

rpsc recruitment result

अजमेर.

प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को छह से आठ महीने बीत चुके हैं। परीक्षाओं के नतीजों का अब तक अता-पता नहीं है।

आयोग ने उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018 का आयोजन बीते वर्ष 7 अक्टूबर को किया था। इसमें 4 लाख 69 हजार 488 पंजीकृत थे। इनमें से 1 लाख 99 हजार 186 ने परीक्षा दी। इसी तरह 2 सितंबर को प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें सामान्य ज्ञान और जनरल अवेयरनेस का पेपर लिया गया। परीक्षा के लिए आयोग को करीब 87 हजार 596 आवेदन मिले थे। आयोग ने 1200 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी।

इसी तरह वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 का विषयवार आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक किया गया था। इसमें 9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन परीक्षाओं की उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्तियां ली जा चुकी हैं।

अब तक जारी है परीक्षण
परीक्षा देने वाले हजारों अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है। आयोग की मानें तो उत्तर पुस्तिकाओं की गहन जांच, प्रश्नों पर मिली आपत्तियों का निस्तारण और अन्य कार्य जारी है। विशेषज्ञों के स्तर पर परिणाम का परीक्षण किया जाना है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यक्ष दीपक उप्रेती की अगुवाई में फुल कमीशन परिणाम की समीक्षा करेगा। इसके बाद ही इन्हें जारी किया जाना संभव होगा।

इधर धरने की चेतावनी

प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है। उन्होंने आयोग के समीप धरने की चेतावनी भी दी है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग