
Congress candiadte soon file nomination for Assembly election
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.द्रोपदी कोली शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन करेंगी। उनकी नामांकन के लिए रैली राबडि़या मोहल्ला-प्रकाश रोड से शुरू हो चुकी है। कोली अपने समर्थकों और ढोल-ढमाकों के साथ रैली में शामिल हैं।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव (Assembly election 2023) के लिए डॉ. द्रोपदी कोली अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। वे भाजपा प्रत्याशी अनिता भदेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। भदेल 2003 से लगातार विधायक हैं। डॉ.द्रोपदी भी तीसरी बार नगर निगम की पार्षद बनी हैं। वह महापौर बृजलता हाड़ा के सामने चुनाव लड़ चुकी हैं।
भाटी भी भरेंगे नामांकन
टिकट नहीं मिलने से नाराज पीसीसी सदस्य हेमंत भाटी भी शनिवार को नामांकन भरेंगे। वह 2013 और 2018 में कांग्रेस के प्रत्याशी थी। दो बार चुनाव हार चुके हैं। इस बार कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। हालांकि उन्होंने पर्यवेक्षकों-एआईसीसी-पीसीसी के प्रभारियों के समक्ष दावेदारी जताई थी।
नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट परिसर रहेगा सील
आमतौर पर कलक्ट्रेट परिसर में प्रत्याशी ढोल-ढमाकों व समर्थकों संग अंदर आ जाते हैं, लेकिन इस बार पुलिस का कड़ा पहरा रखा गया है। कलक्ट्रेट परिसर में समर्थकों व उनके वाहनों तक को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों को ही अंदर प्रवेश मिलेगा। नामांकन के दौरान भी प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे।
तुरन्त होगी नामांकन की जांच
आमतौर पर प्रत्याशी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर कुछ मिनट में बाहर आ जाते हैं लेकिन इस बार प्रत्याशियों को आरओ कक्ष से बाहर आने में करीब एक घंटा का समय लग रहा है। इसकी वजह निर्वाचन विभाग के नए निर्देश बताए जा रहे हैं। प्रत्याशी समर्थकों ने बताया कि नामांकन पेश करने के साथ ही नामांकन के जितने भी सेट भरे हैं उनकी जांच अंतिम रूप से कर ली जाए। अन्यथा कमीपूर्ति के लिए उन्हें फिर बुलाया जाता है। अब नामांकन पत्रों की जांच की तिथि पर नामांकन सही पाए जाने का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
भदेल-देवनानी भर चुके आवेदन
भाजपा प्रत्याशी अनिता भदेल और वासुदेव देवनानी शुक्रवार को नामांकन भर चुके हैं। प्रत्याशी अनिता भदेल करीब सवा दस बजे गांधी भवन पहुंच गईं। काफी देर इंतजार करने के बाद करीब सवा 11 बजे समर्थकों के साथ वह कलक्ट्रेट के लिए रवाना हो गई। इसके बाद वासुदेव देवनानी की रैली निकली। बाद में दोनों ने समर्थकों संग नामांकन किया।
Published on:
04 Nov 2023 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
