17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assembly Election 2023: अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन

बैंक खातों में जमा राशि, वाहन, भूमि का ब्यौरा, कर्ज-देनदारियां, सोने-चांदी के आभूषण, थानों में दर्ज पुराने अथवा नए मामले सहित अन्य बिंदूओं की विस्तृत जांच की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Congress North seat Candidate file Nomination

Congress North seat Candidate file Nomination

विधानसभा चुनाव-2023 के लिए सोमवार को। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र रलावता ने नामांकन भरा। प्रस्तावक उनके पुत्र शक्ति सिंह रलावता रहे। रलावता का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी से होगा। 2018 के चुनाव में भी दोनों आमने-सामने थे।

रलावता अपने प्रस्तावकाें-समर्थकाें संग रिटर्निंग अधिकारी-एडीएम सिटी कार्यालय। उन्होंने शुभ मुर्हूत में 12.15 बजे नामांकन पत्र भरा। निर्वाचन आयोग के नियमावली अनुसार स्टाफ ने तत्काल नामांकन पत्र की जांच। इसमें उम्र, प्रत्याशी और उसके परिवार के बैंक खातों में जमा राशि, वाहन, भूमि का ब्यौरा, कर्ज-देनदारियां, सोने-चांदी के आभूषण, थानों में दर्ज पुराने अथवा नए मामले सहित अन्य बिंदूओं की विस्तृत जांच की गई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ऑब्जर्वर सीमा जोशी, पीसीसी उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, कमल बाकोलिया बिपिन बैसिल, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के वैभव जैन, गजेंद्र सिंह रलावता, सोनू कंवर, चेतना कंवर, फखरे मोईन, डॉ. सुनील लारा और अन्य मौजूद रहे।

पढ़ें यह खबर : अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने रिटर्निंग अधिकारी और एडीएम सिटी परसाराम के समक्ष नामांकन पत्र भरा। पार्षद दीपेंद्र लालवानी, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी और होलीदड़ा मंदिर के महंत श्याम शरण प्रस्तावक रहे।

भाजपा प्रत्याशी देवनानी अपने प्रस्तावकाें-समर्थकाें संग रिटर्निंग अधिकारी-एडीएम सिटी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शुभ मुर्हूत में नामांकन पत्र भरा। निर्वाचन आयोग के नियमावली अनुसार स्टाफ ने तत्काल नामांकन पत्र की जांच की। इसमें उम्र, प्रत्याशी और उसके परिवार के बैंक खातों में जमा राशि, वाहन, भूमि का ब्यौरा, कर्ज-देनदारियां, सोने-चांदी के आभूषण, थानों में दर्ज पुराने अथवा नए मामले सहित अन्य बिंदूओं की विस्तृत जांच की गई। निर्वाचन फॉर्म की जांच और हस्ताक्षर के बाद देवनानी दोपहर 2.05 बजे रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से बाहर निकले।