16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assembly Election 2023: बचे गिनने लायक दिन, नेताजी जमकर बहा रहे पसीना

चुनाव आयोग की नियमानुसार प्रत्याशी 23 नवम्बर तक रैली, सभा और अन्य आयोजन कर सकेंगे। चुनावी रफ्तार तेज हो गई है। प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Days left to count, leaders sweating profuse

Days left to count, leaders sweating profuse

जिले में चुनावी प्रचार लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए अब महज 12 दिन का समय है। जिले की 8 सीटों पर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों को सर्द होते दिन और रात में पसीना बहाना पड़ रहा है। चुनावी रफ्तार तेज हो गई है। प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर पहुंच रहे हैं।

जिले में करीब 19 लाख से ज्यादा मतदाता इस बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 70 हजार से ज्यादा नव मतदाता हैं। जिले में अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, पुष्कर, केकड़ी, किशनगढ़, ब्यावर, मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 25 नवम्बर को मतदान होगा।

10 दिन बाद थमेगा प्रचार

चुनाव आयोग की नियमानुसार प्रत्याशी 23 नवम्बर तक रैली, सभा और अन्य आयोजन कर सकेंगे। इसी दिन शाम 5 बजे बाद प्रचार-प्रसार थम जाएगा। नेता केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर सकेंगे। इस लिहाज से राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के पास महज दस दिन का समय शेष है।

जनसंपर्क में आई तेजी

प्रत्याशियों के जनसंपर्क में तेजी आ चुकी है। जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। रविवार को भी केवल दीपावली पूजन के लिए घर गए। सोमवार का दिन दीपावली की राम-राम संग प्रचार-प्रसार में बीता।

वॉयस मैसेज- सोशल मीडिया

राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों ने हाइटेक प्रचार का सहारा लिया है। मतदाताओं को वॉयस मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर वीडियो, मीम्स बनाकर वायरल किए जा रहे हैं। बाकायदा आईटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कामकाज करने वाले विशेषज्ञों की सेवाएं ली गई हैं। बेंगलूरू, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता सहित विभिन्न शहरों से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं।

जिले में कुल विधानसभा सीट 08

सीटों पर कुल प्रत्याशी...करीब 50

मतदान की तारीख...25 नवम्बर

अब प्रचार के लिए शेष दिन-10

फैक्ट फाइल

-जिले में मतदाता- केंद्र

कुल मतदाता- 19 लाख 76 हजार 714

पुरुष मतदाता-10 लाख 05 हजार 37

महिला मतदाता- 9 लाख 71 हजार 650

मतदान केंद्र-1950

शहरी क्षेत्र में केंद्र-286

ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र-953