
RPSC online exam
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) की संवीक्षा परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। ऑनलाइन परीक्षा 29 अप्रेल को होगी।
उप सचिव दीप्ति शर्मा ने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी की संवीक्षा परीक्षा-2015 का आयोजन 29 अप्रेल को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक जयपुर , जोधपुर और उदयपुर मुख्यालय पर होगी। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट पद्धति से होगा। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र/उपस्थिति पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। अभ्र्थी आवेदन क्रमांक एवं जन्म दिनांक से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्रों पर एक पासपोर्ट साइज फोटो, मूल फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य होगा। इसके बिना उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों की सुविधार्थ आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन मॉक टेस्ट लिंक उपलब्ध कराया गया है। इस पर वे अभ्यास कर सकते हैं।
आरएएस के आवेदन 12 से
राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा कराता है। इसके तहत कार्मिक विभाग आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2018 की अभ्यर्थना भेजी है। गुरुवार से अभ्यर्थी ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। एक से अधिक सेवाओं के लिए आवेदक को एक ही फार्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया 11 मई को रात्रि 12 तक चलेगी।
यूं होगा विभागवार और वर्गवार वर्गीकरण
आरएएस के 75 पद, आरपीएस के 34 पद, लेखा सेवा के 104, राज्य बीमा सेवा के 11, उद्योग सेवा के 15, वाणिज्यिक सेवा के 1, सहकारी सेवा 13, नियोजन सेवा 3, खाद्य एवं नागरिक सेवा 1, महिला एवं बाल विकास विभाग के 77 पद शामिल हैं। इसी प्रकार ग्रामीण विकास सेवा के 45, महिला विकास सेवा के 2, अल्पसंख्यक मामलात के 2, आबकारी निरोधक सेवा के 8, आबकारी सेवा (जनल ब्रांच) के 12 पद सहित 405 पद पर भर्ती होगी। भर्ती में महिलाओं के 162 पद शामिल हैं। पर्यटन सेवा, परिवहन, देवास्थान सेवा, श्रम कल्याण सेवा में कोई भर्ती नहीं निकली है। क्षैतिज आरक्षण में विशेष योग्यजन और दृष्टिबाधित के लिए 13 और अराजपत्रित कर्मचारी के 25 पद हैं।
अधीनस्थ सेवा के पद
राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा 5, तहसीलदार सेवा 125, नियोजन अधीनस्थ सेवा 14, देवस्थान अधीनस्थ सेवा 7, आबकारी सेवा के 25 पदों पर भर्ती होगी। इसी प्रकार वाणिज्यिक अधीनस्थ सेवा के 110, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 35, सहकारिता के 162, महिला व बाल विकास के 3, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) के 18, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा सह समाज कल्याण अधिकारी) 7, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 14, राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा के 16, राजस्थान अल्पसंख्यक मामला सेवा (प्रोग्राम ऑफिसर) के 33 यानि कुल 575 पद पर भर्ती होगी।
(नोट-पदों का वर्गीकरण आयोग की सूचना के अनुसार)
Published on:
11 Apr 2018 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
