24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेकानन्द स्मारक के फिरेंगे दिन. लैंडस्केपिंग की तैयारी

स्मार्ट सिटी के तहत खर्च होंगे 2 करोड़

2 min read
Google source verification
swami vivekananda quotes for youth

स्वामी विवेकानंद के ये वचन जिंदगी की किसी भी चुनौती पर दिला सकते हैं जीत

अजमेर. वर्षों से उपेक्षित चल रहे कोटड़ा स्थित विवेकानन्द स्मारक viveknand memorial के दिन फिरेंगे। जिला कलक्टर एवं स्मार्ट सिटी smartcity के सीईओ प्रकाश पुरोहित के निर्देश पर यहां स्मार्ट सिटी के तहत लैंडस्केपिंग Landscaping की जाएगी। इस पर डेढ़ से दो करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यहां विवेकानन्द की मूर्ति भी लगाई जाएगी। पूर्व में अजमेर प्राधिकरण ने स्मारक के लिए जगह चिन्हित करते हुए यहां सडक़ व चारदीवारी का निर्माण किया था लेकिन न तो विवेकानन्द की मूर्ति ही लगी और ना ही अन्य कोई विकास कार्य हुआ। असामाजिक तत्वों का इस अधूरे स्माकर पर जमावड़ा लगा रहता है। इधर-उधर शराब की बोतलें फैली रहती हैं। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं।

एक साथ स्वीकृत हुए थे चार स्मारक
अजमेर विकास प्राधिकरण ने वर्षो पहले दाहरसेन स्मारक, झलकारी बाई स्मारक, महाराणा प्रताप स्मारक तथा विवेकानन्द स्मारक बनाए जाने को मंजूरी थी। दाहरसेन स्मारक व झलकारीबाई स्मारक को बनाने में जनप्रतिनिधियों ने रूचि ली तो यह जल्दी ही बन गए। महाराणा प्रताप स्मारक दो-तीन वर्ष पूर्व बन कर तैयार हुआ है। लेकिन विवेकानन्द स्मारक अभी भी उपेक्षित है। इसके विकास के लिए कई बार योजनाएं बनाई गई लेकिन मामलाआगे नहीं बढ़ा। अब एक बार फिर विवेकानन्द स्मारक को विकसित किए जाने की योजना तैयार की गई है।
नियमों केउल्लंघन पर वसूला 95 हजार का जुर्माना

अजमेर. कोरोना से बचाव के लिए जारी नियमों के तहत मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व क्वॉरंटीन गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर रविवार को 617 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 95 हजार से अधिक की जुर्माना राशि वसूली गई।

इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अथवा फेस कवर नहीं पहनने वालों से 53 हजार 500 रुपये, दुकानदारों से 6 हजार 500 व सोशल डिस्टेंसिंग नही रखने वालों से 35 हजार की जुर्माना राशि वसूली गई।

readmore: अब हर महीने आएगा बिजली बिल