25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिकायत करने पर पीटा पार्षद को, बड़ी मुश्किल से बच पाई जान

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
fight with corporator

fight with corporator

अजमेर.

मोहल्ले की सफाई के दौरान निकले मलबे को डालने को लेकर हुए विवाद में नगर निगम वार्ड 21 के पार्षद मोहन लालवानी के साथ दो युवकों ने मारपीट कर दी। यहां मौजूद सफाईकर्मियों ने बीच बचाव कर पार्षद को बचाया। पार्षद ने आरोपित युवकों के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

अजय नगर सतगुरू कॉलोनी निवासी नगर निगम के पार्षद मोहन लालवानी ने शिवरात्री से पूर्व अजयनगर क्षेत्र में सफाई के लिए निगम के सफाई कर्मियों को बुलवाया। सफाई कर्मियों ने मंदिर व क्षेत्र से निकले कचरे को लुहार बस्ती के आगे डालने पहुंचे तो यहां संचालित ढाबा मालिक संदीप कटारिया ने कचरा डालने से रोक दिया। कर्मचारियों ने पार्षद लालवानी को बुलवाया।

ढाबा संचालक ने की मारपीट

लुहार बस्ती पहुंचते ही ढाबा संचालक संदीप कटारिया ने पार्षद लालवानी से अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। विरोध करने पर संदीप और उसके भाई ने लालवानी के साथ मारपीट कर शर्ट फाड़ दी। मारपीट में पार्षद लालवानी के गर्दन, हाथ में चोट आई। यहां मौजूद सफाईकर्मी जितेश, ओम ने बीच-बचाव करते हुए पार्षद को बचाया। लालवानी ने रामगंज थाने में मामले की शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए लालवानी की चोट का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल करवाया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

अवैध खनन में लिप्त!
सरकारी जमीन पर कब्जालालवानी ने बताया कि ढाबा संचालक संदीप कटारिया और उसका भाई लुहार बस्ती से आगे वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन करते है। आरोपी पहाड़ी काटकर सरकारी जमीन पर कब्जा करके बेचान करते है। मामले को उन्होंने गतदिनों नगर निगम के साधारण सभा में भी उठाया था।