अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया ऐतिहासिक फैसला
अजमेर. अयोध्या विवाद ( Ayodhya dispute) पर सुप्रीम कोर्ट के शनिवार को फैसला आ गया। अजमेर और पुष्कर में भी अलर्ट (alert) घोषित है। ख्वाजा साहब की दरगाह के सामने मुस्लिमों (muslims) ने दुआ की। पुष्कर में मेला क्षेत्र, ब्रह्मा मंदिर सहित सरोवर और अजमेर में दरगाह क्षेत्र सहित सभी सर्किल और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।ब्यावर में भी पुलिस-प्रशासन रहा अलर्ट। फैसले पर मुस्लिमजनों ने जताई खुशी।
Read More: Ayodhya Verdict: पुष्कर-अजमेर में हाई अलर्ट, चाक-चौबंद सुरक्षा
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के फैसले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने देर रात हाई अलर्ट घोषित कर दिया। शनिवार सुबह से ही जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात नजर आया। दरगाह बाजार, नला बाजार, नया बाजार, मदार गेट, स्टेशन रोड, देहली गेट इलाके में ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस का वज्र वाहन, क्यूआरटी भी गश्त कर रही है।
दरगाह के सामने दुआ
ख्वाजा साहब की दरगाह (garib nawaz dargah) के सामने मुस्लिम धर्मावलंबियों ने दुआ (Dua) की। उन्होंने मुल्क में अमन-चैन (peace in ajmer) और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। मुस्लिम धर्मावलंबियों के इस कदम की कई लोगों ने सराहना भी की। मालूम हो कि गरीब नवाज की दरगाह देश-दुनिया में सूफियत का पैगाम देती है।
Read More: Ayodhya verdict : पुष्कर मेले के दौरान पुलिस के जवान यूं कर रहे सुरक्षा
पुष्कर में कड़ी सुरक्षा
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला चलने से हजारों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इसके चलते पुलिस और जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। सरोवर के घाटों, ब्रह्मा मंदिर और बाजारों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। खासतौर पर मेला ग्राउन्ड और रेतीले टीबों में सुरक्षा बड़ी चुनौती है। कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, अजमेर रेंज के आईजी संजीब नर्जरी, एस. पी. कुंवर राष्ट्रदीप और अन्य ने इसको लेकर खास बैठक भी ली है।
Read More: Ayodhya Verdict : अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में भारत के झंडे के नीचे हथियारबंद जवान तैनात
स्कूल-कॉलेज में छुट्टी
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी नहीं करने से स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी असमंजस में रहे। सुबह शहर के कई निजी और सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं बस, ऑटो और वैन से पहुंच गए। यहां आने के बाद उन्हें अवकाश होने की जानकारी मिली। इसके चलते बच्चों को परेशानियां भी हुई। एसपीसी-जीसीए, राजकीय कन्या महाविद्यालय सहित निजी कॉलेज में भी विद्यार्थी (students)पहुंचे। लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा।
Read More : Ayodhya Verdict: बोले आईजी…कड़ी निगरानी में पूरी अजमेर रेंज, पुलिस अलर्ट