अजमेर. राजस्थान आयुर्वेज संयुक्त संघर्ष नर्सेज एसोसिएशन की ओर से आयुर्वेज नर्सेज के 400 नियमित पदों पर प्रक्रियाधीन भर्ती की शीघ्र वरीयता सूची जारी करवाकर संविदाकर्मी आयुर्वेद व बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज को नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेशाध्यक्ष धनुषराम व प्रदेश महासचिव राजीव कुमार के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपकर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करवाकर नियुक्ति की मांग की। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से भर्ती प्रक्रिया चल रही है मगर वरीयता सूची जारी नहीं की गई है।
READ MORE : Road Accidents : अब पुलिसकर्मी भी बचा सकेंगे जान …..देखिए वीडियो
READ MORE : Freshers party : फे्शर्स पाटी में छात्राओं दिखाया ने जलवा