14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्हारे सिर पर बाबा श्याम घुमा दे मोरछड़ी…

देर रात भजन संध्या में उमड़े, कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर कार्यक्रम रामगंज िस्थत कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार मध्यरात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें भजन गायिका उमा लहरी व अन्य कलाकारों ने बालाजी के भजन व माता की भेंट प्रस्तुत कीं। भजन संध्या में देर रात तक श्रद्धालू झूमते नजर आए।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 23, 2023

म्हारे सिर पर बाबा श्याम घुमा दे मोरछड़ी...

म्हारे सिर पर बाबा श्याम घुमा दे मोरछड़ी...

ज्ञानी व्यक्ति का ह्रदय सदैव होता है शुद्ध-श्याम गिरी

मंदिर में मूर्तियों का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह जारीअजमेर. ज्ञानी व्यक्ति का ह्रदय सदैव शुद्ध होता है। यह बात भुज के हनुमान मन्दिर धानेटी के महन्त स्वामी श्याम गिरी ने सोमवार को प्रवचन में कही।

रामगंज स्थित कार्यसिद्ध बालाजी मन्दिर में उन्होंने कहा कि ज्ञानी व्यक्ति काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार से मुक्त होता है। उनकी अन्त समय में आत्मा ब्रम्ह कंवल अर्थात जहां पर चोटी रखी जाती है उस स्थान से निकलती है। अन्य जीवों की आत्मा नौ द्वारों से निकलती है। हमें नए मन्दिर निर्माण के स्थान पर वर्तमान में बने हुए मन्दिर में ही उचित पूजा-पाठ और देखरेख को प्राथमिकता देनी चाहिए। इससे मंदिरों से लोगों का स्वत: जुड़ाव बढ़ता है। इससे पहले पंचकुण्डीय हवन यज्ञ में पंडित दिनेश गुरू एवं उनकी मंडली ने सवा लाख गायत्री मंत्रों का जाप कराया। प्राण प्रतिष्ठा वाली मूर्तियों का फलावास,शिव रूद्री पाठ आरती का आयोजन हुआ। मंगलवार को मूर्तियों का पुष्पावास कार्यक्रम होगा।

अशोक सोनी ने बताया कि श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा काशी, कार्यसिद्ध बालाजी मन्दिर, राज मोहन गंगेश्वर आश्रम ,सिद्धपीठ कल्होली माता,हिमाचल प्रदेश सिद्ध पीठ बगलामुखी आश्रम द्वारका के महन्त शशिगिरी महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम जारी हैं। संत कृष्णा गिरी महाराज, संत विद्या गिरी महाराज के नेतृत्व में फलाहार, ब्रह्म- कन्या भोज समेत अन्य कार्यक्रम हुए। श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में मंत्रो के साथ आहूति प्रदान की। हेमन्त सैनी, संजय गुप्ता, पुजारी योगेश गिरी, विजय शर्मा, ह्रदय बिहारी शर्मा, अरूण शर्मा, गाेविन्द शर्मा, लखन शर्मा, महेश शर्मा, नरेंद्र पालीवाल सहित अन्य ने सेवाएं दीं।