25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime-बलवाराम ने हाई सिक्योरिटी जेल से धमकाया…जमीन पर काम शुरू किया तो जान से जाओगे

पत्रिका देर रात- पुलिस ने एफआईआर में खुलासा होने पर बलवाराम को भी जांच के दायरे में लिया

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Sep 23, 2024

बलवाराम ने हाई सिक्योरिटी जेल से धमकाया...जमीन पर काम शुरू किया तो जान से जाओगे

बलवाराम ने हाई सिक्योरिटी जेल से धमकाया...जमीन पर काम शुरू किया तो जान से जाओगे

अजमेर(Ajmer News). रूपनगढ़ गोलीकांड में किशनगढ़ के पूर्व विधायक पुत्र भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी बलवाराम जाट का नाम भी जुड़ गया है। बलवाराम ने अजमेर की घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल से पीडि़त को एक दिन पहले अपने भान्जे के मोबाइल से बात करते हुए धमकाया। उसने जेल से धमकी दी कि जमीन पर काम किया जो जान से जाओगे।

रविवार देर रात रूपनगढ़ थाने में परिवादी जीवन की ओर से दर्ज करवाई रिपोर्ट में किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी बलवाराम को भी नामजद कर दिया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि बलवाराम का भान्जा दिनेश चौधरी एक दिन पहले आया। उसने जैन छात्रावास के सामने की जमीन पर काम करने से मना किया। दिनेश ने फिरोज से अपने मोबाइल पर कॉल लगाकर बात करने के लिए कहा। फिरोज ने मोबाइल पर बात की तो सामने से बात कर रहे व्यक्ति ने कहा कि जेल से बलवाराम बोल रहा हूं। उसने धमकाया कि जमीन पर काम शुरू किया तो गोलियां चलेंगी और उनको जान से हाथ धोना पड़ेगा। वह उनकी कब्रें खुदवा देगा।

पुलिस को भी थी सूचना

घटनाक्रम के बाद फिरोज ने रूपनगढ़ सरपंच को बलवाराम की धमकी की जानकारी दी। रूपनगढ़ सरपंच ने जेल से धमकी के संबंध में रूपनगढ़ थानाधिकारी भंवर सिंह राव को भी सूचित किया। नतीजतन रविवार सुबह जमीन पर निर्माण कार्य शुरू होने पर थानाधिकारी जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस की मौजूदगी में सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा। हल्के विरोध के बाद दिनेश चौधरी गुट के लोग निकल गए, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दे डाला।

जेल में मोबाइल या पीसीओ

प्रकरण में प्रदेश की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा पर फिर से सवालिया निशान लग गया है। हालांकि पुलिस पड़ताल में सामने आएगा कि बलवाराम ने जेल पीसीओ सेवा से भान्जे दिनेश चौधरी के मोबाइल पर कॉल कर धमकाया या जेल में अवैध रूप से मोबाइल का इस्तेमाल कर धमकी दी। यह पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।

इनका कहना है...

परिवादी ने रिपोर्ट में बलवाराम को नामजद किया है। शिकायत के मुताबिक बलवाराम ने जेल से जमीन पर कब्जा नहीं करने की धमकी दी थी। बलवाराम की लिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है।

दीपक कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)