No video available
अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बांडी नदी के बहाव क्षेत्र को साफ कर निर्बाध करने की कार्रवाई पिछले करीब एक माह से की जा रही है। प्राधिकरण की टीम द्वारा बहाव क्षेत्र से निकाले जा रहे सिल्ट, मलबा व मिट्टी बहाव क्षेत्र के दोनों ओर पाल के रूप में जमाई जाकर अतिक्रमण रोकने के उपाय किए जा रहे हैं।
रुकेंगे अतिक्रमण
नदी बहाव क्षेत्र के दोनों ओर जमाई जा रही मिट्टी से बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण पर रोक लगने के साथ ही नदी में गंदे पानी की जावक भी रुकेगी। इसके अलावा निकाली जा रही गाद को अन्यत्र डंप करने की कवायद की परेशानी व भारी व्यय से भी निजात मिल सकेगी।