26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

दरगाह जियारत कर सर्किट हाउस पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री

तीन मिनी बसों से आए थे मंत्री एवं रिश्तेदार

Google source verification

अजमेर. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत करने के बाद पुन: सर्किट हाउस पहुंचीं। यहां लंच के बाद कुछ समय विश्राम करने के बाद पुन: जयपुर के लिए रवाना होंगी।

दरगाह में जियारत के दौरान पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए गए। उन्होंने मजार शरीफ के सामने हाथ उठाकर दुआ मांगी। इस दौरान बांग्लादेश के विशेष सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।

खादिम सैयद कलीमुद्दीन चिश्ती ने बताया कि हर बार की तरह ही उसी अंदाज में उन्होंने दुआ की। जियारत के बाद उन्होंने परम्परानुसार शॉल ओढ़ाकर इस्तकबाल किया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने खादिम सैयद कलीमुद्दीन चिश्ती को नजराना भी दिया।

बसों में आए मंत्री-रिश्तेदार

तीन एसी मिनी बसों में बांग्लादेश के 30 मंत्री तथा व्यापारी-रिश्तेदार साथ आए। बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल ने भी गरीब नवाज की दरगाह की जियारत की। बांग्लादेश के मीडिया को देखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।