
court
जिला व सैशन न्यायालय परिसर िस्िात बार एसोसिएशन के चुनाव आनन फानन में घोषित कराना अब मुश्किलों भरा हो रहा है। मामले में एक वकील कुणाल शर्मा ने वकील कृष्ण कुमार दाधीच के जरिए याचिका दायर की थी। याचिका को क्षेत्राधिकार के बिन्दु पर शनिवार को कोइ्र प्रभावी सुनवाई नहीं हुई। अब सोमवार को सिविल न्यायाधीश उत्तर की अदालत में सुनवाई होगी। इसमें कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव लड़ने में 3 साल का अनुभव व चुनाव घोषित करने की तिथि से मतदानत तक 21 दिन का अंतराल होना चाहिए।
याचिका कर्ता कुनाल शर्मा ने बताया कि उसने गत मार्च में कार्यकारिणी का चुनाव लड़ा था इसके लिए उनने के पास कोई अनुभव की शर्त नहीं थी। जबकि इस बार चुनाव में कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 3 वर्ष की अनुभव की अनिवार्यता रखी गई है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि चुनाव तिथि की घोषणा भी 30 नवम्बर को की गई जबकि चुनाव की घोषणा के एक माह या 21 दिन बाद चुनाव होने चाहिए। इस आधार पर भी चुनाव स्थगित होकर नए सिरे से तारीखों का ऐलान करने की मांग की गई। प्रकरण में सोमवार को सिविल न्यायाधीश उत्तर की अदालत में सुनवाई होगी।
Published on:
02 Dec 2023 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
