15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 32 ने लिए आवेदन फॉर्म

- 1645 वैध मतदाताओं की सूची जारी -चार दिन मिलेंगे प्रत्याशियों को प्रचार के लिए जिला बार एसोसिएशन के आगामी 8 दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव अधिकारी शशि प्रकाश इंदौरिया, सहायक चुनाव अधिकारी हेमेन्द्र सिंह राठौड़ बस्सी व मंजूर अली ने शनिवार को सदस्यता शुल्क जमा होने के बाद अंतिम रूप से 1645 वैध मतदाताओं की सूची जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Dec 02, 2023

बार चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 32 ने लिए आवेदन फॉर्म

बार चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 32 ने लिए आवेदन फॉर्म

जिला बार एसोसिएशन के आगामी 8 दिसम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव अधिकारी शशि प्रकाश इंदौरिया, सहायक चुनाव अधिकारी हेमेन्द्र सिंह राठौड़ बस्सी व मंजूर अली ने शनिवार को सदस्यता शुल्क जमा होने के बाद अंतिम रूप से 1645 वैध मतदाताओं की सूची जारी की है।

इस बार न्यूनतम अंतराल में चुनावचार दिसम्बर को नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची का ऐलान किया जाएगा। प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार व संपर्क करने के लिए सिर्फ चार दिन मिलेंगे। बार एसोसिएशन के चुनावों के मामले में संभवत यह पहला मौेका होगा जब उम्मीदवारों को कन्वेसिंग आदि के लिए मात्र चार दिन की मोहलत मिलेगी।

नामांकन जमा कराएपहले दिन विभिन्न पदों के लिए 32 नामांकन पत्र बिके। इनमें कई पदों के लिए नामांकन भर कर पुन: निर्वाचन अधिकारी को जमा करा दिए गए। इनमें अध्यक्ष पद के लिए समीर काले, उपाध्यक्ष पद के लिए गुलाब सिंह राजावत, सचिव पद के लिए कपिल शर्मा, संयुक्त सचिव तेजेन्द्र सिंह तथा कार्यकारिणी के लिए योगेश कुमार, अक्षय कुमार गौरा, हेमंत कुमार जैन, कुणाल शर्मा, सुनील दत्त ने आवेदन प्रस्तुत कर दावेदारी जताई।

आज भी खुलेगा चुनाव कार्यालय

चुनावी कार्यक्रम की अवधि कम होने के कारण उम्मीदवारों की सुविधार्थ चुनाव समिति ने रविवार को भी चुनाव कार्यालय खोले जाने का निर्णय किया है। रविवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नामांकन फॉर्म दिए जाने के साथ ही जमा भी किए जाएंगे।