अजमेर.
पुरानी मंडी में महिला के पर्स से मोबाइल चुराने (mobile theft) के शक में लोगों ने दो युवकों की सरेआम पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने युवकों के कपड़े उतार कर अद्र्धनग्न (semi naked) कर दिया। बुधवार को कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार (arrest) किया।
Read More: पंचायतराज चुनाव : 100 वर्षीय पूरी रावत ने उत्साह के साथ किया मतदान
21 जनवरी को पुरानी मंडी में महिला खरीददारी कर लौट रही थी। इसी दौरान दो युवकों ने उसके पर्स से मोबाइल चुराने का प्रयास किया। यह देखकर वहां भीड़ जुट गई। गुस्साए लोगों ने दोनों युवक के कपड़े उतरवा दिए। लोगों ने अद्र्धनग्न (semi naked) हालत में लात-घूसों से पिटाई (beat) लगाई गई। युवकों से पूछताछ और पिटाई लगाने का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया। कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तार किया।
Read More: weather: घुली रही धुंध और ओस, शीतलहर ने कंपकंपाया
सरकार ने किया है कानून पास
थाना प्रभारी शमशेर खां ने बताया कि राज्य सरकार ने मॉब लिंचिंग (mob linching) विधेयक-2019 पारित किया है। इसमें भीड़ द्वराा किसी को पीटने (beat), वीडियो (vedio) बनाने और वायरल करने पर तीन साल की सजा और 50 हजार रुपए के जुर्माने (penalty) का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों से किसी भी संदिग्ध या व्यक्ति की सरेआम पिटाई या दंड देने के बजाय तत्काल पुलिस को सूचना देनी चाहिए।
Read More: Traffic control: अजमेर की सडक़ों पर कुछ इस अंदाज में दिखी पुलिस
फैक्ट फाइल..
-7 जनवरी को आगरा गेट पर पेट्रोल पंप पर एक युवक बाइक से उतरकर दान पेटी उठाकर भाग गया था। भीड़ ने युवक के कपड़े उतरवा दिए थे। उसकी अद्र्धनग्न हालत में लात-घूसों से पिटाई लगाकर वीडियो भी बनाया था।
Read More: स्मार्ट इंवेस्टर एजुकेशन कैंप में म्यूचुअल फंड में निवेश के बताएंगे गुर
परिन्दा भी नहीं घुस पाएगा यहां, जबरदस्त है इनकी तैयारी
अजमेर. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट है। आरएसी के हथियारबंद जवानों ने पटेल मैदान की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। पुलिस जिले में होटल, सराय और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाएगी। शहर में आने वाले मुख्य मार्गों पर विशेष गश्त भी होगी।26 जनवरी को पटेल स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।