सर्द बयार के साथ शान से 100 फीट ऊंचाई पर लहराता हमारा तिरंगा
अजमेर में मौसम बुधवार को भी बदला-बदला नजर आया। सुबह छिटपुट फुहारों के बाद दिनभर बादलों के झुंड मंडराते रहे। बादलों की मौजूदगी के बीच बहती सर्द बयार के साथ मदस विवि में लहराता 100 फीट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा।