18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HAPPY RAMADAN : रहमतों का महीना शुरू, आज रखेंगे पहला रोजा

अजमेर. रहमतों का पाक महीना रमजान गुरुवार रात से शुरू हो गया। पहला रोजा शुक्रवार को रखा जाएगा।

2 min read
Google source verification
beautiful pics of ramadan in ajmer

अजमेर. रहमतों का पाक महीना रमजान गुरुवार रात से शुरू हो गया। पहला रोजा शुक्रवार को रखा जाएगा। रोजेदार तड़के जल्दी उठ कर रोजे की नीयत करेंगे और दिनभर विशेष इबादत करेंगे। शाम को रोजा इफ्तार के वक्त नूरानी माहौल में रोजा खोलेंगे। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित इफ्तार कार्यक्रमों में कौमी एकता का नजारा देखने को मिलेगा। रमजान के पूरे महीने यह सिलसिला चलेगा।

beautiful pics of ramadan in ajmer

रमाजुल मुबारक के चांद की घोषणा गुरुवार शाम की गई। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी और इबादतों का दौर शुरू हो गया। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों में गुरुवार रात तरावीह की विशेष नमाज में रोजेदार उमड़े। सभी ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की। रमजान का पहला अशरा रहमतों का होता है। इस महीने में अल्लाह रहमत के दरवाजे खोल देते हैं।

beautiful pics of ramadan in ajmer

जुमा - रोजा अफ्तार - शाम 7.16 शनिवार - खत्म सहरी - सुबह 4.09

beautiful pics of ramadan in ajmer

beautiful pics of ramadan in ajmer

beautiful pics of ramadan in ajmer

beautiful pics of ramadan in ajmer

beautiful pics of ramadan in ajmer

beautiful pics of ramadan in ajmer