
शीतकाल में मनोरम रमणीक स्थलों की सैर करने वालों को पुष्कर घाटी स्थित सांझी छत भी खूब मन भाने लगी है। ऊंचाई पर बने इस स्थान से हरियाली से लदी घाटी और दूर-दूर तक फैले रेतीले धोरों के मंजर सुहाने लगते हैं। लोग यहां आकर इन दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करते देखे जा सकते हैं।

