19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशों तक पहुंचती हैं ख्वाजा की नगरी के सोहन हलवे की महक,तस्वीरों में देखें यूं बनती है ये मिठाई

वैसे तो राजस्थान कई चीजों के लिए फे मस है खासतौर पर राजस्थान के व्यंजन लोगों के मुंह में अपना स्वाद घोलते हैं उन्हीं

less than 1 minute read
Google source verification
beautiful pics of sohan halwa making in dargah

अजमेर. वैसे तो राजस्थान कई चीजों के लिए फे मस है खासतौर पर राजस्थान के व्यंजन लोगों के मुंह में अपना स्वाद घोलते हैं उन्हीं में से एक है अजमेर शरीफ में मिलने वाले सोहन हलवा जिसकी महक व मिठास दूर दराज रहने वाले लोगों में भी अपनी पहचान बनाएं हुए हैं। यहां आने वाले जायरीन और चीजों के साथ यहां का सोहन हलवा अपने साथ ले जाना नहीं भूलते हैं। तस्वीरों में देखें यूं बनता है सोहन हलवा। इन सभी तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट नजीर कादरी ने।