
अजमेर. वैसे तो राजस्थान कई चीजों के लिए फे मस है खासतौर पर राजस्थान के व्यंजन लोगों के मुंह में अपना स्वाद घोलते हैं उन्हीं में से एक है अजमेर शरीफ में मिलने वाले सोहन हलवा जिसकी महक व मिठास दूर दराज रहने वाले लोगों में भी अपनी पहचान बनाएं हुए हैं। यहां आने वाले जायरीन और चीजों के साथ यहां का सोहन हलवा अपने साथ ले जाना नहीं भूलते हैं। तस्वीरों में देखें यूं बनता है सोहन हलवा। इन सभी तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया फोटो जर्नलिस्ट नजीर कादरी ने।
Published on:
24 Mar 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
