अजमेर
अजमेर के ऐतिहासिक आनासागर बारादरी पर ₹25 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क रखने के बावजूद भी बारादरी पर पर्यटक और जायरीनो की काफी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। सुबह मॉर्निंग वॉक हो या शाम को ढलती शाम हो बारादरी पर लोग सेल्फी भी खींचते हुए देखे जा रहे हैं बारादरी पर बने खूबसूरत गार्डन और झील में नौकायान का भी पर्यटक लुत्फ ले रहे हैं।