
Beauty: Flora and Fauna in Mahatma Gandhi City Forest garden
साल 2017 में महात्मा गांधी नगर वन उद्यान का शिलान्यास हुआ थाठ। इसका शुभारंभ 2019 में किया गया। यहां पाथ-वे और भूमिगत टैंक निर्माण, पानी रोकने के लिए एनिकट के अलावा बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं। उद्यान में पौधे और हरी घास के अलावा नीम, पीपल, बरगद, अमलताश, गुलमोहर और अन्य पौधे शामिल हैं।
सिटी फॉरेस्ट गार्डन
अरावली की पहाड़ी के बीच सिटी फॉरेस्ट गार्डन बना है। यह महुआ बीड़ इलाका कहलाता है। वन विभाग के अधीन है। अपनी प्राकृतिक नजारों के कारण बहुत फेमस है। साइट सीन के लिए वॉच टावर बनाए गए हैं। इनसे आप प्राकृतिक दृश्य देख सकते हैं। बरसात के दौरान तो नजारा और भी खूबसूरत दिखता है।
बन सकते हैं कई गार्डन
अजमेर में पंचशील, माकड़वाली रोड, जनाना रोड, नाका मदार,गुलाबबाड़ी सहित कई इलाकों में पहाड़ी इलाका है। यहां भी जमीन चिन्हित कर सिटी गार्डन बनाए जा सकते हैं। अरावली पहाड़ी इसके लिए बहुत खास है। यहां कई प्रजातियों के पौधे और जीव -जंतु मौजूद हैं।
पढ़ें यह खबर भी: छितराए बादल, उमस ने छुड़ाए पसीने
अजमेर. सावन की घटाएं गुरुवार को आसमान में मंडराती रही। धूप और उमस ने जमकर पसीने छुड़ाए। जिले में कहीं बरसात नहीं हुई। अधिकतम तापमान 31.5 और न्यूनतम 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
बुधवार अलसभोर से ही आसमान में घटाएं छाई रही। वैशाली नगर, आनसागर लिंक रोड सहित कुछ इलाकों में मामूली टपका-टपकी हुई। लोहागल, पंचशील, जयपुर रोड, घूघरा, गगवाना, शास्त्री नगर माकड़वाली रोड, ब्यावर रोड, केसरगंज, अलवर गेट, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, श्रीनगर रोड और अन्य के इलाकों में दिनभर तेज धूप और गर्माहट ने हलकान किया।
Published on:
03 Aug 2023 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
