26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

First day : 197 ने आवेदन फार्म तो लिए, लेकिन एक ने भी दाखिल नहीं किया पर्चा

नगर निकाय चुनाव : नामांकन दाखिल करने का पहला दिन, फार्म लेने के लिए लगी रही दिनभर कतार, पांच नवम्बर है अन्तिम तिथि

less than 1 minute read
Google source verification
First day : 197 ने आवेदन फार्म तो लिए, लेकिन एक ने भी दाखिल नहीं किया पर्चा

First day : 197 ने आवेदन फार्म तो लिए, लेकिन एक ने भी दाखिल नहीं किया पर्चा

ब्यावर. नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया और इसके लिए पहले दिन 197 लोगों ने नामांकन फार्म भी लिए लेकिन एक ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। आवेदन फार्म के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में लोगों की दिनभर कतार लगी रही। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में लोक सूचना जारी करने के साथ ही नामांकन फार्म का वितरण शुरू किया गया और इसके लिए वहां पर अलग से काउन्टर लगाया गया। जहां दिनभर भीड़ लगी रही। निर्धारित समय दोपहर तीन बजे तक 197 आवदेन फार्म की बिक्री हुई। वहीं दूसरी ओर नामंाकन दाखिल करने के लिए वार्ड संख्या एक से पन्द्रह, सोलह से तीस, इकतीस से पैतालीस व छियालीस तक के लिए अलग अलग चार काउन्टर लगाए। लेकिन यहां पर एक भी उम्मीदवार ने नामंाकन दाखिल नहीं किया। लोगों की भीड़ व सुरक्षा को देखते हुए पर्याप्त पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए। नामांकन फार्म दाखिल करने की अन्तिम तिथि पांच नवम्बर है। नामांकन पत्रों की जांच ६ नवम्बर को होगी। आठ नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ नवम्बर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। मतदान १६ नवम्बर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

सभापति के लिए मतदान २6 को

निर्वाचन विभाग की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के तहत सभापति पद के लिए लोकसूचना 20 नवम्बर को जारी होगी। 21 नवम्बर तक नामांकन दाखिल होंगे। २२ नवम्बर को नामंाकन पत्रों की जांच होगी। 23 को नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 26 नवम्बर को सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतगणना होगी। उप सभापति पद के लिए मतदान 27 नवम्बर को होगा।