25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election 2019 : जमकर चले लात-घंूसे, कुर्सियां उठाकर फैंकी, दो चोटिल, पुलिस ने भीड़ को खदेडा

प्रतापनगर का मामला -पोलिंग बूथ पर आवाजाही को लेकर टोका तो उपजा विवाद,

2 min read
Google source verification
Election 2019 : जमकर चले लात-घंूसे,  कुर्सियां उठाकर फैंकी, दो चोटिल, पुलिस ने भीड़ को खदेडा

Election 2019 : जमकर चले लात-घंूसे, कुर्सियां उठाकर फैंकी, दो चोटिल, पुलिस ने भीड़ को खदेडा


ब्यावर. शहर के वार्ड संख्या 39 के प्रतापनगर में मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले। इससे माहौल गरमा गया। पूर्व पार्षद व एक अन्य पर कुछ लोगों ने कुर्सियों व डंडे से हमला कर दिया। पूर्व पार्षद एवं एक अन्य चोटिल हो गया। बाद में पहुंची पुलिस ने मौके पर एकत्र भीड़ को खदेडा। आपसी विवाद के चलते वहां पर माहौल गरमा गया। इससे पूर्व पार्षद व एक अन्य ने शहर थाना पुलिस में पांच जनों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। शहर थाना पुलिस के अनुसार पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। इसमें बताया कि वार्ड संख्या 39 में कुछ बाहरी युवक बार-बार मतदान केन्द्र में आ रहे थे। उन्हें बार-बार मतदान केन्द्र में नहीं जाने को कहा। इससे नाराज होकर उन्होंने कुछ बाहरी लोगों को बुलवा दिया। उन्होंने उनके साथ कुर्सियों व लकड़ी से उन पर हमला कर दिया। इससे पूर्व पार्षद मनीष शर्मा एवं नितिन चोटिल हो गए। इधर मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के चुनाव प्रभारी एवं मसूदा विधायक राकेश पारीक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पारस पंच, ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा सहित अनय वार्ड में पहुंचे। कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

कुर्सिया फैंकते रहे युवक, देखती रही पुलिस
प्रतापनगर में मतदान केन्द्र के चंद कदम दूर ही विवाद हुआ। इस दौरान युवक कुर्सिया फैंकते रहे। लात घूंसे चलते रहे। इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वहां के स्थानीय लोग ही बीच बचाव करते रहे। विवाद करने वाले युवक मौके से चले गए। इसके बाद पहुंची पुलिस ने वहां पर खड़े क्षेत्रवासियों को खदेड़ा।

गर्माया माहौल, जुटी भीड़
वार्ड 39 में विवाद होने के बाद प्रतापनगर की गलियों में लोग अपनी घरों से बाहर आकर बैठ गए। समूह में मारपीट को लेकर चर्चा होती रही। बूथ के आस-पास भी बड़ी संया में भीड़ एकत्र हो गई। हालांकि मारपीट करने वाले घटना के बाद ही मौके से रवाना हो गए।

पहुंचने से पहले दूसरे डाल गए वोट
शहर के वार्ड संख्या 46 व 47 में दो महिला मतदाताओं के पहुंचने से पहले ही कोई अन्य उनके नाम से मतदान कर गया। इसकी जानकारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने रोष जताया। मामले की गर
(कासं)