
ब्यावर निवासी विवाहिता की अहमदाबाद में हत्या
ब्यावर. साकेत नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी विवाहिता की अहमदाबाद के गांधीनगर क्षेत्र सुगड में गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका अपने पति के साथ वहां रह रही थी। हत्या के समय दो साल की बेटी बेडरूम में ही सो रही थी। मृतका का पीहर भी ब्यावर के बांठिया गली पीपलिया बाजार में ही है। पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय गुंजन शर्मा सुगड के अटलांटिस पार्क में ब्लू एच ब्लॉक के फ्लैट नंबर 202 में रह रही थी। जब यह घटना हुई तो उसकी दो वर्षीय पुत्री फ्लैट के ड्राइंग रूम में थी और वह सो रही थी। उसका पति सुधीर शर्मा पालड़ी में सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में नर्सिंग प्रभारी का काम करता है और वह सोमवार सुबह 7.45 से 6 बजे के बीच नौकरी पर था। शाम को जब वह घर लौटा, तो उसने दरवाजा आधा खुला पाया। उसने इसे खोल दिया और देखा कि उनकी पत्नी खून से लथपथ है। इस पर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस पहुंची । अडालज पुलिस का मानना है कि गला दबाकर हत्या की गई है। मृतका के गर्दन के दाहिनी ओर एक घाव था, जो कि एक धारदार हथियार से किया गया। यह घाव चार इंच गहरा और चार इंच लंबा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर ब्यावर से सुधीर के पिता चन्द्रप्रकाश शर्मा, जो अमृतकौर चिकित्सालय में नर्सिंग अधीक्षक के पद पर कार्यरत है और मृतका के पिता गिरीराज शर्मा आदि परिजन अहमदाबाद पहुंचे और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शप परिजन के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव लेकर देर शाम ब्यावर के लिए रवाना हो गए।
Updated on:
17 Dec 2019 09:45 pm
Published on:
17 Dec 2019 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
