अजमेर..के ऋषि घाटी स्थिति जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई।रथ यात्रा को श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाते हुए रथ को खींचा। रथ पर सुभद्रा जी बलभद्र जी और भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा विराजित की गई। रथ यात्रा का शहर भर में जोरदार पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।रथ यात्रा में अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल व कई संत शामिल हुए ।