scriptभामाशाह ने 2.63 करोड़ रुपए खर्च कर बना दिया ‘शिक्षा का मंदिर’ | Patrika News
अजमेर

भामाशाह ने 2.63 करोड़ रुपए खर्च कर बना दिया ‘शिक्षा का मंदिर’

भामाशाह राठी ने बदल दी श्रीनगर के संस्कृत विद्यालय की तस्वीर, शिक्षा विभाग ने ‘टॉप 10’ भामाशाह में शामिल कर किया सम्मानित

अजमेरNov 19, 2024 / 02:39 am

dinesh sharma

Sanskrit School

भामाशाह गोपाल राठी की ओर से श्रीनगर में बनवाया गया सरकारी संस्कृत स्कूल का नया भवन।

शिक्षा रूपी ‘गहने’ से बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए जहां सरकारें विभिन्न योजनाएं चलाकर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रही है, वहीं भामाशाह भी विद्यालयों के लिए संसाधन उपलब्ध कराकर शिक्षा के इस महायज्ञ में आहुतियां देने में पीछे नहीं हैं।

संस्कृत स्कूल की दयनीय स्थिति

श्रीनगर खेड़ा चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सरकारी संस्कृत स्कूल की दयनीय स्थिति देख भामाशाह गोपाल राठी ने कुछ ऐसा ही भागीरथी प्रयास किया है। उन्होंने विद्यालय को गोद लेकर इस पर 2 करोड 63 लाख रुपए की राशि खर्च को इसकी तस्वीर बदल दी। राज्य सरकार ने भी नियमानुसार भामाशाह राठी के माता-पिता चंदनमल रामनारायणी राठी के नाम पर स्कूल का नामकरण कर दिया है।

भीतर घुस जाते थे मवेशी

गोपाल राठी का आटोमोबाइल का व्यवसाय है। कस्बे के सरकारी स्कूल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि यहां 300 विद्यार्थियों पर केवल 4 कमरे हैं। तत्कालीन संस्था प्रधान भागचंद भाट ने उनसे टीनशेड लगवाने की मांग की थी, क्योंकि कमरों में फर्नीचर नहीं था और बच्चे बाहर बैठते थे। विद्यालय भवन की चारदीवारी की ऊंचाई कम थी, जिससे मवेशी भीतर घुस जाते थे। शौचालय का अभाव था तो पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। राठी ने विद्यालय को गोद लेकर 2 करोड़ 63 लाख रुपए की राशि चंदनमल चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत खर्च कर दो मंजिला नई बिल्डिंग बनाकर दी। अब स्कूल में 4 की बजाय 22 कमरे हैं, जिसमें प्रथम तल पर 10 तथा द्वितीय तल पर 13 कमरे हैं।

विद्यालय के लिए जुटाए संसाधन व सुविधाएं

विद्यालय भवन में अब 22 कक्षा-कक्ष में से एक प्रिंसिपल रूम, एक स्टोर, आधुनिक इंडियन व वेस्टर्न शौचालय, ट्यूबवैल, वाटर कूलर, सभी कमरों में फर्नीचर, पंखे, ट्यूबलाइट व हाल ही में स्मार्ट टीवी, कम्प्यूटर व 200 फर्नीचर लोहे का दिया। भामाशाह गोपाल राठी की ओर से विद्यालय भवन की कायापलट करने में करोड़ों रुपए खर्च करने पर शिक्षा विभाग में टॉप 10 भामाशाह में उन्हें शामिल किया गया। उन्हें शिक्षा विभाग ने उदयपुर में शिक्षा विभूषण सम्मान 2024 से सम्मानित किया। राज्य सरकार की ओर से 1 सितम्बर को 28 वें राज्य स्तरीय सम्मान समारोह 2024 के तहत भामाशाह गोपाल राठी को विद्यालय के शिक्षक प्रेरक भागचंद भाट के साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सम्मानित किया।

एक करोड़ के निवेश का किया एमओयू

राठी ने 6 नवम्बर को आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व संस्कृत शिक्षा विभाग के संभागीय शिक्षा अधिकारी मुरारीलाल राव की मौजूदगी में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय में एक करोड़ का निवेश करने का एमओयू किया। इस एमओयू के तहत वर्ष 2024 से 2026 तक विद्यालय डोम निर्माण, खेेेल मैदान विकास, विज्ञान प्रयोगशाला, फर्नीचर निर्माण के तहत विद्यालय विकास केेेे लिए एक करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। राठी ने बताया कि श्रीनगर के संस्कृत स्कूल भवन का दिसम्बर 2024 माह के प्रथम सप्ताह में समारोह आयोजित कर लोकार्पण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उनके छोटे भाई दिलीप राठी श्रीनगर के सरपंच हैं। उन्होंने स्कूल की समस्याओं की जानकारी देकर उन्हें विकास कार्य कराने के लिए प्रोत्साहित किया।

Hindi News / Ajmer / भामाशाह ने 2.63 करोड़ रुपए खर्च कर बना दिया ‘शिक्षा का मंदिर’

ट्रेंडिंग वीडियो