
भारत विकास परिषद ने धूमधाम से मनाया नंदोत्सव,भारत विकास परिषद ने धूमधाम से मनाया नंदोत्सव
बाड़ी. भारत विकास परिषद शाखा बाड़ी के तत्वावधान में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सत्यनारायण धर्मशाला बाड़ी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। भारत विकास परिषद शाखा के प्रांतीय अध्यक्ष शिवदयाल मंगल, स्थानीय शाखा अध्यक्ष प्रमोद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष सुनील गर्ग, मनोज मोदी, शिवशंकर विंदल, हरिओम बंसल द्वारा भारत माता, स्वामी विवेकानंद व श्री कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर वंदे मातरम का गायन भावना गर्ग, रजनी बंसल, पुष्पा मित्तल व हेमलता गोयल द्वारा किया गया। सबसे पहले कार्यक्रम में शीला मीणा द्वारा सिर पर दो मटकी रख बहुत ही शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती पर आधारित एक बहुत ही सुंदर व भावुक नाटक का मंचन किया गया। जिसमें श्री कृष्ण की भूमिका शालिनी गर्ग, सुदामा की भूमिका सुमन बंसल, रुकमणी की भूमिका गीता बंसल, द्वारपाल की भूमिका गीता मित्तल व अर्चना मंगल ने निभाई। इस नाटक मंचन ने सभी लोगों को भावुक कर दिया। इस दौरान श्री कृष्ण जन्म उत्सव में उनके जन्म से लेकर उनकी लीलाओं के बखान करते हुए विभिन्न तरह के लोकगीतों का आयोजन भारत विकास परिषद की महिलाओं द्वारा किया गया। अंत में बधाई गीतों के साथ बधाई (खेल खिलोने) बांट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।। संचालन अजय गर्ग ने किया।
परिषद ने प्रतियोगिता राशि की वितरित
शाखा बाड़ी की ओर से 17 अगस्त को एक ऑनलाइन राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी इसी दौरान किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर राशि अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर सत्यम मीणा एवं तृतीय स्थान पर अन्वी गर्ग व समीक्षा बंसल रहे। इस मौके पर कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Published on:
03 Sept 2021 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
