15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर- छुट्टियां हुई कम, यूनिवर्सिटीज में अब 15 दिन ज्यादा लगेंगी कक्षाएं

16 मई से 30 जून तक ही होगा अवकाश

2 min read
Google source verification

image

Nikhil Sharma

Apr 02, 2016

mds university

mds university

प्रदेश के विश्वविद्यालय में पढऩे वाले छात्रों को अब 15 दिन ज्यादा पढ़ाई का मौका मिलेगा। वहीं शिक्षकों को भी वर्ष में 15 दिन ज्यादा पढ़ाना पड़ेगा। राज्यपाल ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में इस सत्र से ग्रीष्मावकाश में 15 दिन की कटौती की है। इसके तहत विवि के शिक्षकों को अब 16 मई से 30 जून तक ही अवकाश मिलेगा। इस संबंध में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। अब तक विवि में 1 मई से 30 जून तक 60 दिन का अवकाश होता था।

सेमेस्टर प्रणाली के लिए आवश्यक

विवि में अवकाश कम करना सेमेस्टर प्रणाली के लिए आवश्यक है। ग्रीष्मावकाश के तहत दो माह का अवकाश वार्षिक प्रणाली के लिए तो सामान्य है, लेकिन सेमेस्टर प्रणाली के लिए उचित नहीं है। सेमेस्टर परीक्षाओं के तहत द्वितीय, चतुर्थ अथवा छठा सेमेस्टर फरवरी-मार्च में प्रारम्भ होता है, जबकि जून के अंत व जुलाई के प्रारम्भ में परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं। एेसे में त्योहारों के अवकाश सहित विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए महज एक से डेढ़ माह का समय मिल पाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अवकाश में कटौती की गई है।

राज्य सरकार के अनुरुप अवकाश

राजभवन ने विश्वविद्यालयों में भी राज्य सरकार के कैलेंडर के तहत ही अवकाश देने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए 15 दिन का अवकाश कम किया है। इसके तहत राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों का एक समान कैलेंडर बनाने के भी निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक कैलेंडर तैयार नहीं हुआ है, एेसे में इस सत्र से विश्वविद्यालयों का समान कैलेंडर लागू होना मुश्किल है।

इनका कहना है

राजभवन से मिले आदेशों के अनुसार अवकाश को 16 मई से 30 जून तक के लिए कर दिया गया है। इसी सत्र से यह सिस्टम लागू किया जाएगा।

प्रो. कैलाश सोडानी, कुलपति, मदस विवि, अजमेर

ये भी पढ़ें

image