
engineering college
रक्तिम तिवारी अजमेर.
राज्य के 11 इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य पद की नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई है। तकनीकी शिक्षा विभाग को मात्र 9 पात्र आवेदन मिले हैं। इनके साक्षात्कार कब होंगे, फिलहाल अता-पता नहीं है।
तकनीकी शिक्षा विभाग ने फरवरी में अजमेर के दो इंजीनियरिंग कॉलेज सहित बीकानेर , झालावाड़, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, धौलपुर, बाडमेर, करौली और बारां इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य पद के लिए आवेदन मांगे थे। यह प्रक्रिया पूरी हुए सात महीने बीत चुके हैं।
प्रोफेसर की होनी है नियुक्ति
इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर या इसके समकक्ष पद के शिक्षकों को प्राचार्य बनाया जाएगा। 11 कॉलेज के लिए सिर्फ 9 पात्र आवेदन मिले हैं। प्राचार्य पद के लिए आए आवेदनों की स्क्रूटनी हो चुकी है। मालूम हो कि प्रोफेसर पद के वेतनमान और पे-ग्रेड इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य पद से कहीं ज्यादा हैं। 2008-09 के बाद से प्रोफेसर ने इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य बनने में रुचि नहीं दिखाई है।
यूं फेल हो चुकी पूर्व की कोशिश
विभाग ने 3 फरवरी 2018 को भी 11 इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्यों के लिए आवेदन मांगे थे। अव्वल तो फार्म की स्क्रूटनी रीडर स्तर के शिक्षकों से कराई गई। दूसरी तरफ प्रोफेसर्स ने आवेदन ही कम किए। कुछ आवेदक हाईकोर्ट चले गए थे। कानूनी पेंच के चलते मामला आगे नहीं बढ़ पाया।
यह है प्राचार्य पद की योग्यता
-केंद्र अथवा राज्य स्तरीय संस्थान में दस साल बतौर प्रोफेसर सेवाएं देना जरूरी
-राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च पेपर प्रकाशन
-विभाग अथवा संस्थान में कार्य करने की प्रशासनिक योग्यता
-एआईसीटीई के नियमानुसार पीएचडी
Published on:
06 Oct 2020 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
