
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है.........कवि कुमार विश्वास की रचनाओं पर झूमे श्रोता
बिजयनगर. मैं अपने गीत गजलों से उसे पैगाम देता हूं , जख्म भर जाएंगे तुम मिलो तो सही.. जैसी मार्मिक रचनाओं, पैरोडी और व्यंग्य रचनाओं से जानेमाने कवि कुमार विश्वास (kumar vishwas ) ने बिजयनगर स्थापना शताब्दी समारोह के तहत आयोजित कवि सम्मेलन को यादगार बना दिया। नया बस स्टैंड परिसर में आयोजित कवि सम्मेलन में श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कवियों की एक से बढकऱ एक रचनाओं पर खूब तालियां बजी। श्रोता भोर होने तक डटे रहे।
कवि कुमार विश्वास ने पुरानी दोस्ती को इस नई ताकत से मत तोलो, ये संबंधों की तुरपाई है इसे षड्यंत्रों में मत तोलो...,मैं अपने गीत गजलों से उसे पैगाम देता हंू, कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है कोई मुझसे मिले तो सही, जख्म भर जाएंगे एक बार तुम मुझसे मिलो तो सही.., बिन कथानक कहानी का क्या फायदा, आंख में ऐसे पानी से क्या फायदा... आदि रचनाएं प्रस्तुत कर सैकड़ों श्रोताओं की दाद लूटी। उन्होंने राजनेताओं पर व्यंग्य बाणों की बौछार की। वहीं चुटकुले पैरोड़ी आदि की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। बिहार के कवि शंभू शिखर ने दुनिया का राजा बनने में थोड़ी देर है, तुम तोड़ते रहो वादा और हम निभाते रहेंगे...सुनाकर कवि सम्मेलन को ऊंचाइयां प्रदान की।
कवयित्री कविता तिवारी ने मुक्ति मार्ग चुनना है तो मेरे संग जय सियाराम बोलो..की प्रस्तुति दी। उन्होंने जिम्मेदारी को बोझ पड़ा जब परिवार पर तो बेटियां भी उड़ाने लगी हवाई जहाज, वीर शहीदों की अर्थी को कन्धा देकर श्मशान जाने लगी बेटियां... तथा घास वाली रोटियां खाकर भी अपना स्वाभिमान बनाए रखा.. रचना सुनाई। उन्होंने उतारो भारत की आरती सम्मान बढ़ेगा, शहीदों की करो पूजा हिन्दुस्तान बदलेगा... देकर देशक्ति का जज्बा जगाया। कवयित्री मुमताज नसीम ने भी सारा गम भूल जाओगे वादा करो, क्या आप कभी लौट कर आवोगे वादा करो..गजल सुनाकर तालियां बटोरी।
अतिथियों का अभिनन्दन
कवि सम्मेलन में मसूदा विधायक राकेश पारीक, राजगढ़ भैरव घाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज, कांग्रेस नेता संग्राम सिंह गुर्जर, विमल रांका, भीलवाड़ा डेयरी के पूर्व चैयरमैन रतनलाल चौधरी, सेवादल पदाधिकारी रतन भाया सहित अन्य जनप्रतिनिधि अतिथि उपस्थित थे। पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला, अधिशासी अधिकारी मुकेश शर्मा व पार्षद नौशाद मोहम्मद, संजय शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का माला पहनाकर व साफा बधाकर स्वागत किया। कवि सम्मेलन में बिजयनगर गुलबापुरा, अजमेर शाहपुरा, भीलवाड़ा, बान्दनवाड़ा मसूदा, ब्यावर सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए श्रोता उपस्थित थे।
Read More: कुमार विश्वास ने इस अभिनेत्री को दी ...
Published on:
20 Nov 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
