उछलकर दूर जा गिरा
पुलिस के अनुसार अजमेर-कोटा स्टेट हाइवे पर सुबह टोडारायसिंह थानान्तर्गत ग्राम सेतिवास निवासी 30 वर्षीय आशाराम पुत्र अंबालाल गुर्जर मोटरसाइकिल से सरवाड़ से केकड़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान अजगरी चौराहे के पास सामने की ओर से गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक ने उसके टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार उछलकर दूर जा गिरा और सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त
दुर्घटना की सूचना मिलने पर सरवाड़ एएसआई बदरुद्दीन पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को सरवाड़ चिकित्सालय लेकर पहुंचे और परिजन को सूचना की। दुर्घटना में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। युवक केकड़ी में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक ने संदिग्धावस्था में फांसी लगाकर दी जान
केकड़ी के काजीपुरा इलाके में मंगलवार सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार काजीपुरा निवासी दीपक (25) पुत्र गुलाबचन्द ने सुबह अपने घर पर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगा ली।
दरवाजा तोड़कर किया प्रवेश
थोड़ी देर बाद परिजन ने दरवाजा खटखटाया मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। दीपक को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस के एसआई बनवारीलाल मय पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है।