Bisalpur Dam News : बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में 15 एमएम बरसात के साथ ही बांध में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया।
मेवदाकलां। बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में 15 एमएम बरसात के साथ ही बांध में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार बंसल ने बताया कि बीसलपुर बांध लोकल बरसात 15 एमएम होने के साथ ही इस वर्ष अब तक 56 एमएम बरसात जलग्रहण क्षेत्र में नापी गई है। सोमवार को बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.45 आरएल मीटर है।
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 2.50 मीटर पानी ज्यादा भरा हुआ है। इसके चलते इस बार पर जलसंकट की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। प्री-मानसून में बरसात का दौर शुरू होते ही सिंचाई विभाग ने कंट्रोल रूम शुरू कर दिया। बांध के आंकड़ों के अनुसार 16 जून 2024 को 309.93 आरएल मीटर था।
यह सोमवार को पिछले साल की तुलना इस बार 9.17 टीएमसी पानी अधिक है। बीसलपुर बांध के आंकड़ों के हिसाब से पेयजल में जयपुर को 650 एमएलडी, अजमेर को 350 एमएलडी, टोंक जिले को 50 एमएलडी पानी प्रतिदिन बांध से दिया जा रहा है। बांध से प्रतिदिन पेयजल एवं वाष्पीकरण में दो सेंटीमीटर पानी की खपत हो रही है।