28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

भाजपा की अनिता भदेल जीता, अजमेर में खोला जीत का खाता

-मसूदा से कानावत, अजमेर उत्तर से देवनानी, केकड़ी शत्रुघ्न गौतम आगे

Google source verification

अजमेर अजमेर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से सबसे पहला परिणाम अजमेर दक्षिण का आया है। अजमेर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी अनिता भदेल ने जीत का परचम फहराया है। उन्होंने प्रतिद्वंद्धी द्रौपदी कोली को 4446 मतों से हराया है।

अजमेर उत्तर के भाजपा बीके वासुदेव देवनानी को 44 351वोट। महेंद्र रलावता को 31471 निर्दलीय ज्ञान सारस्वत को 21119 वोट मिले हैं। दसवां राउंड चल रहा है। देवनानी 12 हजार 881 वोट से आगे हैं।
केकडी से भाजपा के शत्रुघ्न गौतम को 59176 कांग्रेस के रघु शर्मा को 51986 वोट। 11 राउंड में शत्रुघ्न गौतम 7190 वोट से आगे।

नसीराबाद में कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर 2700 से मतों से आगे चल रहे हैं जबकि पुष्कर में 7 रउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी नसीम अख्तर आगे रही है।