27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा मंत्री के गृह क्षेत्र सावर में भाजपा की बागड़ी निर्विरोध प्रधान, देखें कहां किसमें मुकाबला

जिले में सियासी उठापटक के बीच गांवों की सरकार बनने का सिलसिला शुरू हो गया है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के गृह क्षेत्र सावर में भी भाजपा प्रधान बनाने में कामयाब रही है।

2 min read
Google source verification
चिकित्सा मंत्री के गृह क्षेत्र सावर में भाजपा की बागड़ी निर्विरोध प्रधान, देखें कहां किसमें मुकाबला

चिकित्सा मंत्री के गृह क्षेत्र सावर में भाजपा की बागड़ी निर्विरोध प्रधान, देखें कहां किसमें मुकाबला

अजमेर. जिले में सियासी उठापटक के बीच गांवों की सरकार बनने का सिलसिला शुरू हो गया है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के गृह क्षेत्र सावर में भी भाजपा प्रधान बनाने में कामयाब रही है। सावर पंचायत समिति में भाजपा प्रत्याशी आशा बागड़ी निर्विरोध प्रधान चुनी गई है। इसके साथ अजमेर जिले में प्रधान पद पर भाजपा का खाता खुल गया।

पंचायत समिति सावर में प्रधान की सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। यहां प्रधान के लिए मात्र एक प्रत्याशी भाजपा की आशा बागड़ी ने नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस में अनुसूचित जाति की कोई महिला नहीं होने के कारण किसी ने नामांकन नहीं भरा। मात्र एक आवेदन आने से बागड़ी को निर्विरोध प्रधान घोषित कर दिया गया।

जवाजा पंचायत समिति

प्रधान के लिए आवेदन करने वाले कांग्रेस के महेन्द्र सिंह रावत का आवेदन खारिज कर दिया गया है। भाजपा ने यहां संतोष कंवर को दिया सिंबल। अब प्रधान के पद पर संतोष कंवर का निर्दलीय गणपत सिंह से मुकाबला है।

अरांई पंचायत समिति

पंचायत समिति अराईं में प्रधान पद के लिए कुल 6 आवेदन आए हैं। अराईं प्रधान पद के लिए सामान्य महिला का पद आरक्षित हुआ था। कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना फॉर्म लिया वापस, भाजपा की बागी मि_ू देवी को दिया समर्थन, भाजपा की सीता देवी और भाजपा की बागी मि_ू देवी में होगा प्रधान पद का मुकाबला।


किशनगढ़ पंचायत समिति

किशनगढ़ पंचायत समिति में बीजेपी की सीमा अखावत और रामचंद्र थाकन ने भी प्रधान के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा पर्चा, पंचायत समिति में प्रधान के चार उम्मीदवारों में से एक सीमा अखावत ने नाम वापस लिया, तीन उम्मीदवार मैदान में रहे। भाजपा से सुदर्शन इंदौलिया, कांग्रेस से रवि सिनोदिया और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रामचंद्र थाकण बचे मैदान में।

पीसांगन पंचायत समिति

पीसांगन पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए भाजपा के दिनेश नायक व कांग्रेस के गजेंद्र सिरोया में होगा मुकाबला।।

श्रीनगर पंचायत समिति

पंचायत समिति श्रीनगर से प्रधान पद के लिए दोनों पार्टी से एक. एक नामांकन हुए दाखिल। सबसे पहले नामांकन कांग्रेस की कमलेश गुर्जर जो पूर्व नसीराबाद विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर की पत्नी है और उन्होंने वार्ड संख्या 10 से भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंदी को शिकस्त देकर जीत दर्ज की। वहीं भाजपा से प्रधान के लिए सीमा कंवर ने आवेदन किया। सीमा ने वार्ड संख्या 13 से अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी को शिकस्त देकर जीत दर्ज की।

भिनाय पंचायत समिति

भिनाय मे भाजपा से तीन सम्पतराज, दीपक, राजू रावत ने नामांकन दाख़िल किया। दीपक व राजू के नामांकन ख़ारिज। भाजपा के सम्पतराज लोढा व कांग्रेस के राकेश शर्मा में होगा।