
blast at oil depot in ajmer
दौराई स्थित आईओसीएल के तेल डिपो में पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लग गई। टैंकर में आग के बाद डिपो के एक हिस्से में भी आग लगी गई लेकिन डिपो को फायर फाइटिंग सिस्टम से सुरक्षाकर्मियों ने दोनों जगह कुछ मिनटों में आग पर काबू पा लिया।
डिपो में 14 से 20 अप्रेल तक चल रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह में आग की मॉक ड्रिल की गई। हालांकि मॉक ड्रिल से पूर्व प्रबंधन ने सुरक्षा उपकरणों के पुख्ता बंदोबस्त किए थे।
मॉक ड्रिल में दिखाया कि तेल टैंकर में खाली होने के दौरान पेट्रोल लीकेज के स्थान पर विद्युत उपकरण में स्पार्क होने से आग लग गई।
तेजी से भड़की आग ने पास खड़े दूसरे टैंकर को भी चपेट में ले लिया। टैंकर में आग लगते ही फायर फायटिंग सिस्टम से पानी के साथ फोम की बौछार कर भीषण आग पर काबू पा लिया। हादसे में घायल एक युवक को बचाव दल ने तुरंत प्राथमिक उपचार उपचार दिया। घायलों के बचाव में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मेडिकल टीम भी शामिल हुई।
मॉक ड्रिल का आयोजन फायर इन चीफ शशिकांत आर्य, दल इंचार्ज अमनदीपसिंह, सहायक प्रभारी हनुमान शर्मा व बचाव दल प्रभारी रामकरण मीणा ने कार्य किया।
प्लांट प्रबंधक ओमप्रकाश चांदोलिया, सेफ्टी इंचार्ज राजेश मीना व एचपीसीएल सराधना से दिलेश, आईओसीएल पाइप लाइन स्टेशन इंचार्ज आई.के. लखवानी, सिविल डिफेन्स से डिप्टी चीफ रेस्क्यू विजय यादव, नेहरू अस्पताल से डॉ. आर.एम. मंगल और रामगंज थाना से उप निरीक्षक युनूस खान मौजूद रहे।
Published on:
19 Apr 2017 05:26 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
