
पत्रिका के साथ सहभागी बने अजमेराइट्स, जोश और जुनून से आगे आकर किया रक्तदान
अजमेर. रक्तदान महादान का संदेश देने के लिए युवक-युवतियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर जज्बा पेश किया। युवा वर्ग में रक्तदान के प्रति उत्साह काबिले तारीफ रहा। शहर के अंतिम छोर की कॉलोनियों से युवतियां रक्तदान करने पहुंची। कुछ का हिमोग्लोबिन कम होने के बावजूद रक्तदान की आतुरता इतनी रही कि बामुश्किल चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें रोकना पड़ा। इस दौरान कई युवक-युवतियों ने रक्तदान कर जरूरतमंद एवं पीडि़तों की सेवा का संकल्प किया।
राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के जोनल ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह रक्तदान के लिए पहुंचने वालों में नारी शक्ति की संख्या अधिक रही। इसके बाद सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर करीब 2.15 बजे तक जारी रहा। विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान के प्रति युवा वर्ग ने उत्साह दिखाया। शिविर में कुछ प्रौढ़ व्यक्तियों ने भी रक्तदान किया। कुछ बीपी की दवा के चलते रक्तदान नहीं कर पाए मगर उन्होंने वहां मौजूद रहकर युवाओं को प्रेरित कर उत्साह बढ़ाया।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कल्पना बेनीवाल, डॉ. नेहा, टेक्निशियन गंगासिंह, कमल किशोर, सुशील खंडेलवाल आदि ने सेवाएं दीं। शिविर में अजमेर रीजन थैलेसिमिया सोसायटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी ने भी सहयोग किया। शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैन ने किया रक्तदानशहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय जैन ने राजस्थान पत्रिका के रक्तदान शिविर को सराहा। उन्होंने रक्तदान की मंशा जाहिर करने के साथ फार्म भरा और रक्तदान कर संदेश दिया कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। वे सेवा एवं काम में विश्वास रखते हैं। जरूरतमंद की सेवा के लिए सभी आगे आएं।
इन्होंने भी किया रक्तदान
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसीपल, पीडब्ल्यूडी के एईएन गुरूशरणसिंह, मां भारती गु्रप के करण जोशी सहित सहयोगी, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी, डाक विभाग के कार्मिक, सीमा शर्मा, सुशीला मेहरा सहित युवतियों आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जगत फार्मा के सुन्दर सिंह ने रक्तदाताओं को जूस दिया, पारवानी की ओर से कॉफी पिलाई गई। विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रदर्शनी एवं जांचेंविश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. बेनीवाल के निर्देशन में रक्तदान को प्रेरित करने व बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्टर, बैनर लगाकर प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई। इस दौरान रक्तदाताओं के हिमोग्लोबिन जांच, ग्रुप जांचें आदि की गईं।
Published on:
15 Jun 2018 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
