29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्तदान से घटता है कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक से भी बचाव. . .

रक्तदान की भ्रांतियों से बचें, हर वयस्क करे रक्तदान, ताकि बच सके तीन की जान-रक्तकोष प्रभारी चिकित्सक भी कर चुके हैं 11 बार रक्तदान

2 min read
Google source verification
रक्तदान से घटता है कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक से भी बचाव. . .

रक्तदान से घटता है कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक से भी बचाव. . .

अजमेर. रक्तदान महादान है, इससे बढ़कर कोई पुण्य नहीं। रक्तदान के प्रति कई भ्रांतियां हैं लेकिन रक्तदान स्वास्थ्य व शरीर के लिए फायदेमंद है। चिकित्सकीय शोध में यह स्पष्ट हो चुका है कि रक्तदान करने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है। कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नियंत्रित रहने से हार्ट अटैक की संभावना भी बहुत कम हो जाती है।

यह बात जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जोनल रक्तकोष के प्रभारी चिकित्सक डॉ. जीसी मीणा ने 'पत्रिका' से विशेष बातचीत में कही। डॉ. मीणा से बातचीत के अंश. .

सवाल : क्या रक्तदान से कोलेस्ट्रॉल कम होता है?

जवाब : रक्तदान करने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है। यह शरीर के लिए फायदेमंद है। इससे हार्ट अटैक की संभावनाएं खत्म हो जाती हैं।सवाल : रक्तदान के और क्या फायदे हैं?

जवाब : रक्तदान करने से आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है, जिससे लीवर आदि सुरक्षित रहता है। शरीर में नवरक्त बनने से व्यक्ति ऊर्जावान बनता है।

सवाल : एक बार रक्तदान से कितने व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है?जवाब : एक बार रक्तदान से तीन व्यक्तियों का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान कर जीवनदान करते हैं। यह हमारी नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है।

सवाल : रक्तदान को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है ?

जवाब: चौराहों पर रक्तदान के प्रति चर्चा हो। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए यह प्रयास जरूरी है। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, संगठन हैं जो रक्तदान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

सवाल : आप ने खुद रक्तदान किया है, क्या संदेश देना चाहते हैं?जवाब: मैंने दसवीं बार रक्तदान किया है। चूंकी ब्लड बैंक का प्रभारी चिकित्सक हूं. . मेरा फर्ज है कि जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तसंचरण के लिए मैं भी योगदान दूं। हर व्यक्ति को रक्तदान के प्रति आगे आना चाहिए।

सवाल : रक्तदान के प्रति कई तरह की भ्रांतियां हैं, कई लोग रक्तदान से बचते हैं, क्या इससे शरीर में कमजोरी आती है ?

जवाब: एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तिमाही में रक्तदान करना चाहिए। जिस महिला-पुरुष का हिमोग्लोबिन 12.5 से कम नहीं है वे रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान से शरीर में कमजोरी नहीं बल्कि स्फूर्ति आती है। इससे शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता।

सवाल : कौनसे मरीज हैं जिन्हें रक्त बिना रिप्लेस उपलब्ध करवाया जाता है?

जवाब: थैलेसिमिया पीडि़त मरीज, दुर्घटनाओं में गंभीर घायल मरीज, ऐसे मरीज जिनके साथ कोई रक्तदान करने वाला नहीं है उन्हें बिना रिप्लेस रक्त उपलब्ध करवाया जाता है।

सवाल : रक्त कोष में कौनसे ग्रुप की कमी है, क्या संसाधन पर्याप्त हैं?जवाब : रक्तकोष में सभी ग्रुप का रक्त उपलब्ध है। पर्याप्त संसाधन भी हैं।

सवाल : रक्तकोष प्रबंधन क्या भूमिका निभा रहा है?

जवाब: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर करने वाली संस्थाओं, व्यक्तियों का सम्मान के साथ रक्तकोष में पर्याप्त रक्त का स्टॉक रखने के साथ जरूरतमंद मरीज को तत्काल रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है।