18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 कला में सिरोही, विज्ञान में राजसमंद जिले टॉप रहे

वाणिज्य में छह जिले टॉप , परीक्षार्थियों के शत- प्रतिशत अंक अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी बारहवी कक्षा के परिणाम में श्रेष्ठ रहे जिलों का आंकलन किया गया। इसमें कला वर्ग में सिरोही, विज्ञान में राजसमंद पांच टॉप जिलों में भी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य में बाड़मेर, सवाई […]

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 22, 2025

board news

board news

वाणिज्य में छह जिले टॉप , परीक्षार्थियों के शत- प्रतिशत अंक

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी बारहवी कक्षा के परिणाम में श्रेष्ठ रहे जिलों का आंकलन किया गया। इसमें कला वर्ग में सिरोही, विज्ञान में राजसमंद पांच टॉप जिलों में भी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य में बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, सलूम्बर टॉप रहे। इनमें परीक्षार्थियों ने शत प्रतिशत अंक अर्जित किए।

-------------------------------------------------------------------------------

जिलेवार टॉप पांच जिलों व अंतिम पांच जिलों के आंकड़े

-------आंकड़ों पर एक नजर

पांच श्रेष्ठ जिले (अंक प्रतिशत में) कला वर्ग

सिरोही - 99.18

राजसमन्द - 99.05बाड़मेर - 98.73

सीकर - 98.72

डीडवाना कुचामन - 98.70

-------------------

अंतिम पांच स्थान पर

प्रतापगढ़ - 94.18

सलूम्बर - 96.05

धौलपुर - 96.47

बूंदी - 96.99

कोटा - 97.02

-------------------------------------------

विज्ञान में श्रेष्ठ पांच जिले

राजसमन्द - 99.58

डीडवाना कुचामन - 99.42

नागौर - 99.39सीकर - 99.33

बाड़मेर - 99.27

--------------------

अंतिम पांच स्थान परसलूम्बर 95.67

भरतपुर 96.03ब्यावर 96.44

डीग 96.45जैसलमेर 96.50

----------------------------------------------------------------------

कॉमर्स में टॉप 6 जिले

बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, सलूम्बर - 100 प्रतिशत

--------------------------

अंतिम पांच स्थान पर

बांरा 92.39

जैसलपुर 93.10

बांसवाड़ा 97.20

डीग 97.14

खेरतल तिजारा 97.28

--------------------------------------------------------------