
Rajasthan Board Exam- आज नहीं होगी दसवीं कक्षा के गणित व बारहवीं कक्षा के कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा
अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को पिछले डेढ़ साल से स्थायी अध्यक्ष नहीं मिल पाया है। पिछले कई साल से पाठ्यक्रम व रीति-नीति तय करने के लिए बोर्ड का गठन भी नहीं हुआ। इस साल भी बोर्ड को स्थायी अध्यक्ष मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। गत दस साल में महज तीन स्थायी अध्यक्ष रहे हैं, जबकि इस अवधि में प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशासक के रूप में सात बार अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा जा चुका है। सरकार प्रशासनिक अफसरों के भरोसे कामकाज चलाती रही है।
तीन साल में रहा उतार चढ़ाववर्ष 2019 से अब तक मात्र तीन साल के अंतराल में कोरोना सहित रीट पेपर लीक प्रकरण के चलते खासे उतार चढ़ाव रहे। इस अल्प अवधि में पांच प्रशासकों नथमल डिढेल, हिमांशु गुप्ता, सौरभ स्वामी, लक्ष्मीनारायण मंत्री व वर्तमान में भंवरलाल मेहरा प्रशासक के रूप में कामकाज संभाल रहे हैं।
तीसरा मौका बगैर अध्यक्ष निकलेगा परिणाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। बोर्ड प्रशासन अब परिणाम निकालने की तैयारियों में जुट गया है। इस बार लगातार तीसरी बार यह मौका रहेगा जब बोर्ड अध्यक्ष की कुर्सी खाली रहते हुए परिणाम निकाला जाएगा। संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा बोर्ड प्रशासक के रूप में परिणाम निकलवाएंगे। बोर्ड प्रशासन ने परिणाम निकाले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहला परिणाम संभवत: मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में निकाला जा सकता है।
अध्यक्ष पद पर छह साल की अवधि पूरी की : लक्ष्मीलाल जोशी, के. एल. बोर्डिया, जगन्नाथ मेहता।------------------------------------------------------------------------------------------------
तीन साल से बोर्ड का भी गठन नहीं
माशिबो अध्यक्ष के साथ 40 सदस्यीय बोर्ड का गठन भी किया जाता है। सरकारी स्तर पर इन सदस्यों में विश्वविद्यालय, कुलपति, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य नामित सदस्य होते हैं। वर्ष 2018 में बोर्ड तत्कालीन अध्यक्ष बीएल चौधरी के कार्यकाल में किया गया। इसके बाद बोर्ड के गठन का इंतजार ही रहा।
------------------------------------------------------------------------------------
गत तीन साल के अध्यक्ष व प्रशासक व उनके कार्यकाल
नाम अध्यक्ष/ प्रशासक कार्यकालनथमल डिढेल अध्यक्ष 2.11.18 से 25.2.2019
नथमल डिढेल प्रशासक 26.02.19 से 03.12.2019हिमांशु गुप्ता आईएएस प्रशासक 09.12.19 से 11.02.2020.
सौरभ स्वामी आईएएस प्रशासक 13.02.20 से 24.02.2020.प्रोफेसर डॉ. डी. पी. जारोली अध्यक्ष 24.02.20 से 29.01.22.
लक्ष्मी नारायण मंत्री, आईएएस प्रशासक 09.02.22 से 31.10. 2022.भंवरलाल मेहरा, आईएएस प्रशासक 31.10.22 से अब तक
-------------------------------------------------------------------------------
आंकड़ों की जुबानी
66 साल : बोर्ड का इतिहास17 : प्रशासक रहे बोर्ड में
18 : स्थायी अध्यक्ष
Published on:
18 Apr 2023 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
