अजमेर. झुंझुनूं से उदयपुर व पुन: झुंझुनूं जाने के लिए बुक कराई रोडवेज बस के परिचालक व स्टाफ द्वारा कथित तौर पर यात्रियों से अभद्रता करने व नशे में बस चलाने को लेकर सोमवार को रोडवेज के घूघरा डिपो में हंगामा हो गया। यात्रियों ने रोडवेज स्टाफ के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताकर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। करीब तीन घंटे चले घटनाक्रम के बाद में रोडवेज के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका।
नाथद्वारा जाना चाहता था दल
जानकारी अनुसार गांधी दर्शन समिति के अर्द्धकुंभ सम्मेलन में भाग लेने झुंझुनूं से उदयपुर के लिए कार्यकर्ताओं के एक दल ने 23 सितम्बर को रोडवेज बस बुक कराई थी। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उदयपुर से झुंझुनूं के लिए रवाना होने पर दल ने बस को नाथद्वारा दर्शन ले जाना चाहा। इस पर रोडवेज चालक कपिल शर्मा व अन्य स्टाफ ने अधिकारियों का हवाला देते हुए बस सीधे झुंझुनूं ले जाने की बात कही। बस स्टाफ पर नशे का आरोपबस यात्री श्याम लाल सैनी के अनुसार चालक कपिलदेव व अन्य स्टाफ नशे में था। बस में शराब की बदबू आने की अन्य यात्रियों ने भी शिकायत की। इसका विरोध करने को लेकर कई बार बस में सवार लोगों के बीच तीखी झड़पें हुई। रविवार देर रात ड़ेढ बजे चालक कपिल देव ने अजमेर पहुंचने पर बस को खराब बताकर घूघरा स्थित रोडवेज डिपो में ले जाकर खड़ी कर दी।
अफसरों ने किया हस्तक्षेपकरीब चार घंटे तक यात्री व स्टाफ के बीच तनातनी चली। सोमवार सुबह आठ बजे बस यात्रियों ने रोडवेज के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद अधिकारियों ने मामला शांत कराया। इस संबंध में रोडवेज के प्रबंधक (संचालन) हरिसिंह से संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।