
भेष बदलकर फरारी काट रहे 15 हजार के इनामी तस्कर गिरफ्तार
अजमेर. श्रीनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को गेगल थाने के हिस्ट्रीशीटर 15 हजार के इनामी मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी नन्दा गुर्जर को दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस को आरोपी की एक माह से मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में तलाश थी। इससे पूर्व पुलिस उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी थी।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि एएसपी (अजमेर ग्रामीण) वैभव शर्मा, सीओ नसीराबाद विजय कुमार सांखला के सुपरविजन में श्रीनगर थानाप्रभारी जसवंत सिंह व जिला स्पेशल टीम ने फरार इनामी बदमाश गेगल हासियावास निवासी नंदा उर्फ नन्दलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। छह अक्टूबर को नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पिकअप वाहन में 602 किग्रा डोडा पोस्त परिवहन करते चालक नारेली निवासी शिवराज गुर्जर, मादक पदार्थ के सप्लायर चित्तौड़गढ़ भेसरोडगढ़ बोराव निवासी दिनेश (24) को गिरफ्तार किया था। पुलिस को प्रकरण में नंदा गुर्जर की एक महीने से प्रकरण में तलाश थी। डीएसटी आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। पड़ताल में आया कि आरोपी शातिर प्रवृति का है। वह साइबर सेल को भी धोखा देकर निकलने में कामयाब हो जाता है।
भेष बदलकर फरारी
एसपी जाट ने बताया कि नन्दा को पकड़ने के लिए डीएसटी ने दिल्ली, एमपी समेत अन्य राज्यों में सूचना एकत्र कर जाल बिछा रखा था। उसे साइबर टीम के प्रभारी रणवीरसिंह व डीएसटी के एएसआई शंकरसिंह की सूचना पर धरदबोचा। वह अलग-अलग जगह भेष बदलकर फरारी काट रहा था।
प्रदेशभर में 38 मुकदमे
पुलिस पड़ताल में आया कि नंदा उर्फ नंदलाल डोडा पोस्त पिकअप के आगे स्वयं दूसरे वाहन से एस्कॉर्ट कर बिना परमिट के मादक पदार्थ की तस्करी करता है। उसके खिलाफ प्रदेशभर के थानों में 38 प्रकरण दर्ज हैं। इसमें अजमेर के श्रीनगर में 3, गेगल में 6, बांदरसिंदरी में एक, अलवर गेट, मदनगंज, सिविल लाइंस, क्रिश्चियनगंज में 1-1, बारां जिले के किशनगंज, झुंझुनूं के उदयपुरवाटी, नागौर पीलवा में तीन, डेगाना में एक, पाली के सदर थाना में एक, जयपुर जिले के मुरलीपुरा थाने में दो, कोटा के अनंतपुरा थाने में तीन, कोटा सिटी महावीर नगर थाने में दो, कोटा आरके पुरम थाना, बोरखेड़ा, भीलवाड़ा के बागोर, आसींद, रायपुर में एक-एक प्रकरण दर्ज है। जयपुर जिले के जोबनेर, जयपुर ग्रामीण के दूदू थाने एक-एक और केकड़ी थाने में एक प्रकरण दर्ज है।
Updated on:
08 Dec 2023 04:02 pm
Published on:
08 Dec 2023 01:42 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
