19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के आरोपी प्रेमी-प्रेमिका बोले : हमको जेल की एक ही बैरक में रखो साहब…

प्रेम प्रसंग में बाधक बने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का मामला : पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी इसलिए फूट-फूटकर रोई कि उसे प्रेमी से अलग रखा जाएगा,उधर प्रेमी ने भी पुलिस से गुजारिश में कहा कि उसे प्रेमिका से अलग न किया जाए...

less than 1 minute read
Google source verification
प्रेमी-प्रेमिका बोले : हमको जेल की एक ही बैरक में  साथ रखो साहब...

पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी अपने प्रेमी के साथ।

अजमेर/केकड़ी. सात फेरों में जीवनभर साथ रहने का कसम खाने वाली एक पत्नी ने अपने ही सुहाग की इसलिए हत्या कर दी कि वह उसके प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहा था। प्रेमिका को ससुराल पक्ष ने खूब समझाया। समाज व परिवार के इज्जत की दुहाई दी। इसके बावजूद वह नहीं मानी। इसे लेकर रोज-रोज घर में क्लेश होता था। इससे मुक्ति पाने के लिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

प्रेमिका फूट-फूटकर रोती रही

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया तो वे बोले...साहब हमें जेल के अंदर एक ही बैरक में रखा जाए। हम एक-दूसरे के बिना एक पल भी नहीं रह सकते। हत्या का गुनाह तो हमने कर दिया। इसका रंज नहीं है, लेकिन प्रेमी-प्रेमिका को जेल में साथ रखने की मेहरबानी कर दो...प्लीज साहब...ऐसा कहकर प्रेमिका फूट-फूटकर रोती रही तो प्रेमी ने भी पुलिस के सामने खूब हाथ जोड़े। यह नजारा देख पुलिस और मौके पर मौजूद लोग भी हतप्रभ रह गए।

प्रेमिका पहले ही जेल में थी,अब प्रेमी को भी भेजा

दरअसल, अजमेर जिले के पारा गांव निवासी गीता माली और शिवराज मीणा के बीच कई माह से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। इसके चर्चे खूब रहे। परिजन की समझाइश पर भी दोनों नहीं माने। बाद में दबाव से तंग आकर दोनों ने बरदा माली की हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में पहले ही गीता माली के न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है।

केकड़ी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी शिवराज को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। उसे भी अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि अनुसंधान के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।