21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Bribe case: 20 हजार रिश्वत लेते कोषाधिकारी को किया एसीबी ने ट्रेप,जेईएन हरी सिंह को भी किया गिरफ्तार

जानकारी मिलते ही पालिका में हडक़ंप मच गया है। फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है।

Google source verification

अजमेर/सरवाड़.

नगर पालिका (nagar palika office) कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। ब्यूरो की टीम ने नगर पालिका सरवाड़ के कोषाधिकारी (cashier)को 20 हजार की रिश्वत (bribe case) लेते रंगे हाथ पकड़ा।

Read More: ajmer news : बाइक पर आए पुलिसकर्मियों को गिरा कर भागे अभिनेता कमल हासन
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में पुलिस उप अधीक्षक महिपाल चौधरी के नेतृत्व में दल सरवाड़ नगरपालिका (nagar palika)पहुंचा। यहां कैशियर देवेंद्र सिंह को 20 हजार की की रिश्वत लेते रंगे हाथ (caught red handed)पकड़ा। वहीं निम्बाहेड़ा में कार्यरत तत्कालीन सरवाड़ के जेईएन हरी सिंह को 55 हजार लेते दबोचा। हरी सिंह ने बिल पास करवाने की एवज में ली थी रिश्वत।एसीबी एएसपी सी पी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जेईएन हरी सिंह ने 28 सितम्बर को लिया था 55 हजार का सैल्फ का चैक।चैक लौटाकर आज ली थी रिश्वत। यह जानकारी मिलते ही पालिका में हडक़ंप मच गया है। फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है।

Read More: RPSC: आयोग ने उत्तरकुंजी पर मांगी 11 से आपत्ति

अजमेर में भी हुई थी कार्रवाई

एसीबी ने जलदाय विभाग (PHED) के सहायक और कनिष्ठ अभियंता को पिछले दिनों रिश्वत लेते पकड़ा था। इन पर विभागीय गाज भी गिरेगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने मुख्यालय को मामले की रिपोर्ट भेज दी है। जलदाय मंत्री (Dr.b.d.kalla) और उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद दोनों के निलंबन की कार्रवाई होगी।

Read More: Nikay-Chunav-2019 : पार्षद का टिकट नहीं मिला तो भाजपा नेता कटारिया का पकड़ा गिरेबां…देखें वीडियो

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(अजमेर चौकी) सी.पी. शर्मा के नेतृत्व में टीम ने 31 अक्टूबर को लोहाखान स्थित जलदाय विभाग के सहायक अभियंता (assistant engineer)कमलेश कुमार को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जबकि कनिष्ठ अभियंता (junior engineer) तरुण कुमार शर्मा ने 5 हजार रुपए रिश्वत की रकम लेने के बाद फेंक दिए थे। एसीबी ने यह रकम भी बरामद कर ली है। दोनों अभियंताओं को 16 नवंबर तक जेल भेजा गया है।

Read More: Law college: एलएलबी प्रथम वर्ष के प्रवेश जारी, स्टूडेंट्स 9 तक भरें फार्म

होगी निलंबन की कार्रवाई
नियमानुसार सरकारी अधिकारियों/कार्मिकों के रिश्वत (bribe) या अन्य मामले में 48 घंटे से ज्यादा जेल में बिताने पर निलंबित किया जाता है। जलदाय विभाग को भी सहायक अभियंता कमलेश कुमार और कनिष्ठ अभियंता तरुण कुमार के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय ने दोनों के खिलाफ मुख्यालय (head quarter) को सूचना दी है।

दोनों अभियंताओं के मामले में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। मुख्यालय के निर्देशानुसार ही निलंबन की कार्रवाई होगी।

पी. एल. वर्मा अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलदाय विभाग

Read More: देशभर की कैडेट्स करेंगी अरावली की पहाडिय़ों पर ट्रेकिंग