
मेरठ का अटैची चोर गिरोह हत्थे चढ़ा, सरगना समेत 8 गिरफ्तार,मेरठ का अटैची चोर गिरोह हत्थे चढ़ा, सरगना समेत 8 गिरफ्तार,मेरठ का अटैची चोर गिरोह हत्थे चढ़ा, सरगना समेत 8 गिरफ्तार
अजमेर.दरगाह थाना पुलिस ने मेरठ के अन्तरराष्ट्रीय अटैची चोर गिरोह को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। गिरोह दरगाह क्षेत्र में एक होटल में ठहरा हुआ था। होटल में तलाशी के दौरान पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 8 जनों को दबोचा। गिरोह ने मेरठ से अजमेर यात्रा करने के दौरान बस में सफर कर रहे यात्री के बैग से सोने-चांदी के आभूषण चुराने की वारदात अंजाम देना कबूल की है। पुलिस ने चोरी के आभूषण, मोबाइल फोन और नकदी जब्त की है।
एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में होटल, गेस्ट हाउस में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एएसपी शहर विकास सांगवान, सीओ (दरगाह) रामअवतार के नेतृत्व में उप निरीक्षक उगमाराम व टीम ने दरगाह इलाके में चून पचान गली स्थित जईन मंजिल गेस्ट हाउस में ठहरे 8 संदिग्धों के सामान की तलाशी ली। तलाशी में सोने, चांदी के आभूषण, नकली जेवर, 8 मोबाइल फोन और 7 हजार 550 रुपए की नकदी बरामद की। पूछताछ में गिरोह ने सफर के दौरान यात्रियों के बैग से कीमती सामान चुराने व जेबतराशी की वारदात अंजाम देना कबूला।
वारदात की फिराक में थे
गिरोह शहर में भी वारदात अंजाम देने की फिराक में था लेकिन इससे पहले नजर में आ गया। गिरोह के शातिर तलाशी अश्याान में पुलिस को देखकर छिपने के प्रयास में संदेह के दायरे में आ गए। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बस में महिला यात्री के बैग से चोरी की वारदात अंजाम देना कबूला। पुलिस ने गिरोह का सरगना अनवर अली समेत 8 जनों को दबोचा। गिरोह समूह में बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, धार्मिक स्थल पर यात्रियों व जायरीन के सूटकेस, बैग से जेवर, नकदी चोरी की वारदात अंजाम देता है। टीम में हैडकांस्टेबल लक्ष्मण शर्मा (विशेष योगदान), सिपाही जयनारायण, प्रेमाराम, इन्द्रजीत, भरत सिंह, रामदत्त, मुकेश शामिल है।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरोह के सरगना यूपी मेरठ प्रतापपुर हाल किकाण जलोधा निवासी अनवर अली, ब्रह्मपुरी निवासी मोहम्मद युनूस, लसाडि़या गेट रोशनी कॉलोनी निवासी अब्दुल काजी, सोपटा रोड के यामीन, बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद राशिद, तारापुरी इस्तफाक नगर निवासी अकबर अली, जावेद गार्डन कॉलोनी निवासी मुनकाद, फलावदा मवाना निवासी मोहम्मद शाकिब को गिरफ्तार किया।
यह वारदात कबूली
-1 अगस्त रात मेरठ से अजमेर आते समय बस में यात्री के बैग से दो सोने के कंगन, दो अंगूठियां, एक सोने की चेन मय लॉकेट, चार चांदी की पायजेब, चांदी की अंगूठियां चोरी करना कबूला।-दो माह पहले मेरठ बस स्टैंड से यात्री के बैग से 20 हजार रुपए चोरी करना कबूला।
-करीब 6-7 महीने पहले मेरठ गड्ढा बस स्टेण्ड पर यात्री के बैग से 40 हजार रुपए चुराए।-दिल्ली आनन्द विहार बस स्टैण्ड आईएसबीटी बस अड्डा, झुन्झुनूं बस स्टैण्ड, मेरठ बस स्टैण्ड पर दर्जनों चोरी करना कबूला।
यह किया बरामद
पुलिस ने आरोपियों से सोने के आभूषण में एक सोने का कंगन(3 टुकड़ों में टूटा हुआ), अंगूठी(नगीने लगे), एक सोने की अंगूठी, लॉकेट समेत एक सोने की चेन तथा उसी डिब्बे में चांदी के आभूषण में चार चांदी की पायजेब, 4 चांदी चुटकी बरामद की।
पुलिस ने आर्टिफिशियल ज्वैलरी में सफेद रंग का हीरानुमा मोती लगे दो आर्टिफिशियल कान की लटकन, दो चेन, सफेद नगीने लगे दो कंगन बरामद किए जबकि 8 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए।
Published on:
13 Aug 2022 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
